Rajasthan
Sometimes they lie, sometimes they panic, sometimes they say that nothing has happened Gajendra Singh’s poetic style on Ashok Gehlot | RAJASTHAN: कभी झुठलाते, कभी घबराते, कभी कहते कुछ हुआ नहीं ; गजेन्द्र सिंह का अशोक गहलोत पर शायराना अंदाज
जयपुरPublished: Mar 21, 2023 12:38:24 pm
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार पर केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का हिसाब न देने का भी आरोप लगाया है।
जयपुर. कभी झुठलाते, कभी घबराते, कभी कहते कुछ हुआ नहीं,केन्द्र से मिली किसी योजना का हिसाब आपने दिया नहीं। केंद्रीय म़ंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को अपने शायराना अंदाज में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कुछ इसी तरह की पंक्तियां कही है।