कभी अपने हर किरदार से ये एक्टर लोगों के दिल में घर कर जाता था.

Last Updated:February 27, 2025, 06:31 IST
आमिर खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता का उन पर बहुत गहरा असर पड़ा था. आमिर ने खुद बताया था कि जब मेरी कोई फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं करती है तो मैं डिप्रेशन में चला जा…और पढ़ें
कभी हिट पे हिट देता था सुपरस्टार
हाइलाइट्स
आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता से बहुत दुखी हुए.फिल्म फ्लॉप होने पर आमिर खान 2-3 हफ्ते तक रोते रहे.आमिर की मां भी उनकी चिंता में शामिल हो गईं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने हर तरह के रोल निभाए हैं. वह इडंस्ट्री में हिट की गारंटी के तौर पर गिने जाते हैं जो गिनी-चुनी फिल्में करना पसंद करते हैं और अपनी उस फिल्म के लिए जी-जान सब लगा देते हैं. लेकिन एक फिल्म की असफलता का उन पर बहुत गहरा असर पड़ा था.
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगस्त साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन उनकी ये फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में विफल साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से 60 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म की रिलीज के एक साल बाद आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने खुलासा किया था ककि फिल्म की असफलता ने परिवार को भी प्रभावित किया था.
‘वो सठिया गए हैं’,राज कपूर की वो फिल्म, जिसके फ्लॉप होने का उन्हें ताउम्र रहा था पछतावा
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान शायद एक कमजोर फिल्म थी’पिछले दिनों एबीपी के एक इवेंट में आमिर खान ने अपनी इन दो फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने को लेकर दुख जाहिर किया था. उन्होंने बताया था कि, ‘मैं बहुत दुखी था. मैं बहुत इमोशनल व्यक्ति हूं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान शायद एक कमजोर फिल्म थी. मेरा मानना है कि हम वो हासिल नहीं कर पाए जो हमने करने का लक्ष्य रखा था. लेकिन मेहनत उसके लिए भी काफी की थी. उन्होंने कहा था कि कई बार स्क्रीन पर फैंस का दिल जीतना काफी चुनौतियों से भरा होता है.
‘लाल सिंह चड्ढा’ की सफलता ने किया था मायूसइसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बात की. अपनी असफलता को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरा परफॉर्मेंस बहुत मुश्किल था. ये फिल्म पूरी तरह से लीड एक्टर के परफॉर्मेंस पर डिपेंड थी. रियल फिल्म में टॉम हैंक्स ने कितना शानदार काम किया था? वह आपको बस एक राइड पर ले जाता था लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया. दरअसल, ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है.
बता दें कि इस दौरान आमिर ने बताया था कि जब उनकी फिल्में नहीं चलती तो वह डिप्रेशन में चले जाते हैं और दो से तीन सप्ताह तक खब रोते हैं. मनाना भी जरूरी है होता है. जब मैं दुखी होता था तो और मेरी मां भी मुझसे जुड़े रहने की कोशिश करने लगी थी. फिल्म फ्लॉप होते ही मुझे बहुत अटेंशन मिलता है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 27, 2025, 06:31 IST
homeentertainment
‘शोक मनाना जरूरी है’, फिल्म फ्लॉप होते ही 2-3 हफ्ते रोता रहा सुपरस्टार