National

कहीं आसमान से से गिर रहे पत्‍थर, तो कहीं धरती पर उतर रहे पहाड़, नेशनल हाईवे बंद, हालात ऐसे कि लोग घरों में कैद – jammu kashmir latest weather news continuous rain stone hit scorpio car 2 dead second avalanche hit kishtwar

Last Updated:February 27, 2025, 21:58 IST

Jammu Weather News: जम्‍मू में खराब मौसम की वजह से आम जिंदगी ठहर सी गई है. हालात ऐसे हैं कि नेशनल हाईवे पर वाहनों के आवागमन को रोका गया है. दूसरी तरफ, कुछ जगहों पर एवलांच भी हुआ है. कहीं आसमान से से गिर रहे पत्‍थर, तो कहीं धरती पर उतर रहे पहाड़, NH भी बंद

सूरनकोट-पुंछ हाईवे पर ढेरियां जियारत के पास एक स्‍कॉर्पियो कार पर पत्‍थर गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

हाइलाइट्स

जम्‍मू के कई इलाकों में लगातार बारिश से जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍तजम्‍मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यातायात बंद, अलर्ट पर पुलिससूरनकोट-पुंछ हाईवे पर गिरा पत्‍थर, किश्‍तवाड़ में फिर एवलांच

जम्‍मू. केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर के जम्‍मू संभाग में खराब मौसम ने गदर काट रखा है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन मूसलाधार बारिश की वजह से सामान्‍य जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जम्‍मू के ऊपरी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है तो मैदानी हिस्‍सों में मूसलाधार बारिश ने हाल बेहाल कर रखा है. सूरनकोट-पुंछ हाईवे पर पहाड़ों से पत्‍थर गिरने की घटना समाने आई है. चट्टान की चपेट में एक स्‍कॉर्पियो कार आ गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, किश्‍तवाड़ में दूसरी बार एवलांच की घटना हुई है. इससे स्‍थानीय लोग दहशत में हैं. मौसम के तल्‍ख तेवर को देखते हुए स्‍थानीय पुलिस भी सतर्कता बरत रही है. लगातार बारिश और एवलांच की घटना से आमलोग घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए हैं.


Location :

Jammu,Jammu and Kashmir

First Published :

February 27, 2025, 21:58 IST

homenation

कहीं आसमान से से गिर रहे पत्‍थर, तो कहीं धरती पर उतर रहे पहाड़, NH भी बंद

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj