सोमनाथ और लाखोटिया महादेव मंदिर में किया गया 101 किलो फूलों से श्रृंगार, हर सोमवार होती है सजावट -somnath-and-lakhotia-mahadev-temple-were-decorated-with-101-kg-of-flowers-every-monday-the-decoration-is-special

पाली. सावन के दूसरे सोमवार की बात करें तो पाली शहर के तमाम शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा और आराधना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई. सुबह 4 बजे से ही मंदिरों के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालु बडी संख्या में पहुंचना शुरू हो गए तो इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जल, दूध का अभिषेक कर परिवार की खुशहाली की कामना की.
जोधपुर के लाखोटिया महादेव मंदिर से लेकर सोमनाथ महामेव मंदिर की बात करे तो वहां श्रद्धालुओं की बडी संख्या में भीड नजर आई. वहीं लाखोटिया महादेव मंदिर और सोमनाथ महादेव मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया जो हर सोमवार को काफी विशेष रहता है. सोमनाथ महादेव मंदिर में आज मुम्बई और अजमेर से मंगवाए गए विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया है. इस बार गुजरात और सूरत में भारी बारिश के चलते वहां से फूल नहीं पहुंच पाए हैं.
मुम्बई और अजमेर से मंगवाए विशेष फूलपाली के चमत्कारी और ऐतिहासिक सोमनाथ महादेव मंदिर का श्रृंगार हर सोमवार को काफी विशेष किया जाता है. इस बार यहां पर मुम्बई और अजमेर से विशेष फूल मंगवाए गए जिनसे भगवान शिव की प्रतिमा और शिवलिंग को सजाया गया है. इस बार सूरत और गुजरात से विशेष फूल पाली नही पहुंच पाए. क्योंकि वहां भारी बारिश के चलते काफी काम रूका हुआ है जिसके चलते वहां से फूल नही पहुंच पाए.
101 किलो गुलाब के फूलो से किया श्रृंगारलाखोटिया महोदव मंदिर के पुजारी चंद्रप्रकाश भट्ट की माने तो लाखोटिया महादेव का 101 किलो गुलाब, हजारे व अन्य फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया. फूल जोधपुर से मंगवाएं गए. इसी तरह सोमनाथ महादेव मंदिर में भी शिवलिंग का 101 किलो फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया.
यहां पर भी किया गया विशेष श्रृंगारपाली शहर के सोमनाथ मंदिर के अलावा बात की जाए पाली के अन्य शिवालयों की तो इसमें लाखोटिया महादेव मंदिर, परशुराम महादेव मंदिर, जाडन ओम आश्रम, सांडेराव के निकट निम्बों का नाथ महादेव सहित जिले के अन्य सैकड़ों शिव मंदिर श्रावण को लेकर आकर्षक रूप से सजे नजर आए. यहां भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए दिन भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा. मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. आज देर रात तक विशेष धार्मिक आयोजन किए जाएंगे.
भक्तो ने की देश के खुशहाली की कामनाशहर के पंचमुखी महादेव, निहालेश्वर महादेव, मण्डलेश्वर महादेव, पातालेश्वर महादेव, नीलकंठ महादेव तथा बापू नगर, इंदिरा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, गांधी नगर नगर स्थित शिव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान महादेव का विधि-विधान से पूजन कर परिवार की खुशहाली की कामना की.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 20:59 IST