बेटे ने पिता से कहा- पैर की मालिश कर दें; बुजुर्ग ने इनकार किया तो गजब का कहर ढाया – son asked father to foot massage elderly man deny beat till death
नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में 62 वर्षीय पिता ने बेटे के पैर की मालिश करने से इनकार दिया, जिससे गुस्साए व्यक्ति ने कथित तौर पर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को इस वीभत्स घटना के बारे में जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना नागपुर के नवाबपुरा इलाके में शनिवार शाम को हुई थी. उन्होंने बताया कि 33 वर्षीय बेटे कुशल उर्फ इंगा शेंडे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुशल का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसके पिता दत्तात्रेय शेंडे ने उसके पैरों की मालिश करने से मना कर दिया था, जिसके बाद कुशल ने उनकी छाती, पेट, पसलियों और सिर पर लात और घूंसे मारे. शेंडे के बड़े बेटे ने अपने पिता को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुशल ने उसे धमकी दी. इस वजह से बुजुर्ग के बड़े बेटे ने डर से हस्तक्षेप नहीं किया.
अस्पताल ले जाने से पहले मौतअधिकारी ने बताया कि प्रणव मदद मांगने के लिए अपने पड़ोसी के घर भागा, लेकिन जब वह वापस लौटा तो देखा कि पिता गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश पड़े थे. इसके बाद शेंडे को मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि कुशल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. एक अदालत ने उसे सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
बोरे में मिला शवमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में दूरदराज के एक इलाके में सूटकेस से एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शव गुरुवार को कल्याण तालुका के वराप गांव के पास मिला. अधिकारी ने बताया कि एक राहगीर शौच के लिए उस स्थान पर गया था तभी उसकी नजर सूटकेस पर पड़ी. राहगीर ने उत्सुकता वश सूटकेस खोला तो उसमें 60-70 साल के एक व्यक्ति का शव मिला. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलनेपर पुलिस और डॉग स्क्वॉड को घटनास्थल पर भेजा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.
Tags: Crime News, Maharashtra News, Nagpur news
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 23:50 IST