Son brutally murder father for insurance claim money bharatpur police reveal shocking crime details cgpg

दीपक पुरी
भरतपुर. राजस्थान (Rajasthan News) के भरतपुर (Bharatpur News) में इंश्योरेंस क्लेम (Fake Insurance Claim ) हथियाने साथियों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी बेटे ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पूछताछ में सामने आया है कि बेटे ने बीमा का फर्जी क्लेम उठाने के लिए अपने पिता को जान से मारने की योजना बनाई थी. बेटे के दिमाग में यह ख्याल उस वक्त आया था जब एक हादसे में आरोपी राजेश के भाई रूप किशोर की मौत हो गई थी. उसका एक्सीडेंट क्लेम मिला जिससे रूपकिशोर की पत्नी और बच्चों को काफी पैसा मिला. तभी आरोपी राजेश के दिमाग में यह है आइडिया आया कि वह अपने पिता का एक्सीडेंट बीमा कराएं और उसे कहीं मार कर फेंक दें, जिससे कि उसे भी अच्छा खासा पैसा मिल जाएगा.
1 साल से आरोपी राजेश इस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था, लेकिन उसे पिता की हत्या करने वाले बदमाश नहीं मिल रहे थे. आखिर उसने फिर बदमाशों को अपने पिता की हत्या करने की सुपारी दे दी. इसमें भी आरोपी ने बदमाशों से क्लेम की राशि मिलने पर तीन हिस्सों में बांटने का सौदा किया था. फिलहाल अब पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस फिलहाल मृतक युवक मोहकम के पुत्र राजेश और उसके दो अन्य साथियों से पूछताछ की जा रही है.
बेटे ने दो साथियों के साथ मिलकर रची साजिश
भरतपुर के डीग थाना इलाके में एक बेटे ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर एक्सीडेंटल बीमा का फर्जी क्लेम उठाने के लिए अपने पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. आरोपियों ने 24 दिसंबर की देर रात को वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार हत्या की वारदात का शिकार हुआ मोहकम अपने पुत्र राजेश के साथ फरीदाबाद में रहता था. करीब चार महीने पहले राजेश ने अपने पिता मोहकम का चार अलग-अलग बैंकों में 40 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा कराया था. उसके बाद उसने इस बीमा का फर्जी क्लेम उठाने की योजना बनाई.
ये भी पढ़ें: राजस्थान का अनोखा गांव, जहां कच्चे मकान में रहते हैं करोड़पति, हैरान कर देगी वजह
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 24 दिसंबर को राजेश अपने दोस्तों के साथ पिता को घर ला रहा था. शाम को रास्ते में राजेश ने अपने पिता और साथियों को पहले शराब पिलाई. उसके बाद डीग थाना इलाके के दिदावली गांव के पास मौका देखकर साथियों के साथ मिलकर हथौड़े से वारकर पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. बाद में शव को सड़क किनारे फेंक दिया ताकि वह एक्सीडेंट की घटना लग सके.
आपके शहर से (भरतपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharatpur News, Crime in Rajasthan, Rajasthan news