बेटे ने दिया पिता को तगड़ा ‘झटका’, पूरा परिवार आ गया सदमे में, 4 साल तक दौड़ता रहा पुलिस को

Last Updated:March 02, 2025, 10:09 IST
Kota News : कोटा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो चार साल पहले अपने पिता के साथ धोखाधड़ी कर फरार हो गया था. आरोपी अपने पिता के फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके मकान को बेचकर भाग गया था. इससे आरोपी का पिता ट…और पढ़ें
आरोपी बेटा फर्जी दस्तावेज तैयार पिता का मकान बेचकर फरार हो गया था.
हाइलाइट्स
बेटे ने पिता के मकान को बेचकर फरार हो गया.आरोपी चेतन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया.पिता ने 2021 में बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में एक बेटे ने अपने पिता को बुढ़ापे में तगड़ा झटका दे डाला. यह बेटा फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने पिता की जीवनभर की पूंजी को बेचकर फरार हो गया. इस बेटे ने अपने पिता का मकान गुपचुप तरीके से बेच डाला. बेटे के इस कदम से पिता टूट गया. आखिरकार वह बुझे मन से पुलिस के पास पहुंचा और अपनी पीड़ा बताई. पुलिस ने उसे मदद का आश्वासन दिया. करीब चार साल के लंबे इंतजार के बाद अब आरोपी बेटा पुलिस के धक्के चढ़ा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पिता से धोखाधड़ी का यह मामला कोटा शहर के जवाहर नगर थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. आरोपी चेतन यादव कोटा के तलवंडी का रहने वाला है. वह पिछले 4 साल से फरार था. चेतन पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिये अपने पिता के मकान को बेच दिया था. उसके बाद वह भाग गया और परिवार के पास नहीं लौटा. पिता को जब खुद का मकान बिकने की सूचना मिली तो वे टूट गए.
पिता ने सितंबर 2021 में दर्ज कराया था केसउन्होंने कई दिनों तक बेटे का इंतजार किया. लेकिन जब बेटा नहीं लौटा तो उन्होंने इस मामले में 7 सितंबर 2021 को जवाहर नगर थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने दुखी पिता की गुहार सुनकर आरोपी बेटे को पकड़ने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह हाथ नहीं आया. अब पुलिस को उसकी खबर लगी तो उसने उसे दबोच लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हैजवाहरनगर थाना पुलिस ने बताया कि चार साल की फरारी के दौरान चेतन अलग-अलग इलाकों में छिपकर रह रहा था. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है उसने मकान के बदले मिले रुपयों को कहां ठिकाने लगाया और फरारी के दौरान वह कहां-कहां रहा?
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 10:09 IST
homerajasthan
बेटे ने दिया पिता को तगड़ा ‘झटका’, पूरा परिवार आ गया सदमे में, जानें क्या हुआ?