Son has no regret for father murder said Allah ki marji thi Abba ko Jannat bheja pachhatawa nahin cgnt – अब्बा की हत्या कर जन्नत पहुंचाने की बात करने वाला बेटा बोला
Sawai Madhopur Murder Case: पिता की हत्या के आरोपी बेटे ने पुलिस के सामने वारदात के कारण बताए.
Rajasthan Murder Update News: राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले में बुजुर्ग की हत्या (Murder) मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि हत्या की वारदात (Crime) छोटे बेटे ने अंजाम दिया. आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि अब्बा की “हत्या का कोई पछतावा नहीं है. अल्लाह की मर्जी थी कि मैं उन्हें जन्नत भेजूं, अल्लाह ने उनको मेरे द्वारा जन्नत बुलवाया है.”
सवाई माधोपुर. राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले में एक बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस (Police) ने उसी के बेटे को मुख्य आरोपी बनाया है. पुलिस का दावा है कि 68 वर्षीय बुजुर्ग इब्राहिम खान की हत्या (Murder) उसके छोटे बेटे कुतुबुद्दीन ने बीते शुक्रवार को की. पुलिस ने आरोपी बेटे से पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे को उसके अपने ही अब्बा की हत्या का कोई पछतावा नहीं है. उल्टे आरोपी ने कहा कि ”अब्बा तड़प रहे थे, मैंने उन्हें जन्नत पहुंचा दिया. अल्लाह की मर्जी थी कि मैं उन्हें जन्नत भेजूं, अल्लाह ने उनको मेरे द्वारा जन्नत बुलवाया है. मुझे कोई पछतावा नहीं है.”
सवाई माधोपुर के खंडार थाना क्षेत्र की बहरावण्डा खुर्द चौकी इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस पोस्टमॉर्टम करवाकर बीते शनिवार की सुबह शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का दावा है कि मृतक के छोटे बेटे ने हत्या करना कबूल किया है. खंडार थानाधिकारी भगवान लाल ने बताया कि छाण गांव में रहने वाले इब्राहिम खान (68) की हत्या बीते शुक्रवार की दोपहर में की गई. इब्राहिम घर पर सो रहा था और उसका बड़ा बेटा अमीमुद्दीन किसी काम से घर से बाहर गया था.
राजस्थान की ताजा खबरें देखें-Live
तड़पते देखते रहा आरोपी
पुलिस के मुताबिक छोटा बेटा कुतुबुद्दीन घर पर ही था. इसी दौरान छोटे बेटे ने लाठी उठाकर सोते इब्राहिम के सिर पर वार कर दिया. हमले से इब्राहिम के सिर से खून बहने लगा और दर्द से चिल्लाते हुए वह बेहोश हो गया. शोर शराबा सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए तो देखा इब्राहिम तड़प रहा था. कुतुबुद्दीन उसके पास ही बैठा था. पूछने पर उसने कहा कि अब्बा परेशान थे, इसलिए उन्हें जन्नत भेज दिया. इसके बाद पड़ोसियों ने वारदात की सूचना बड़े बेटे अमीमुद्दीन को दी. अमीमुद्दीन ने इब्राहिम को निजी वाहन से सवाई माधोपुर हॉस्पिटल लेकर गया. प्राथमिक उपचार के बाद इब्राहिम को जयपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.