ससुराल साले की शादी में आया था दामाद, अचानक ससुर के हाथ से चल गई ‘बंदूक’, उजड़ गया बेटी का सुहाग

Last Updated:March 07, 2025, 12:43 IST
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले में शादी में ससुराल आए एक दामाद की ससुर के हाथों हत्या हो गई. इससे वहां हड़कंप मच गया. यह घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया. जानें क्या हुआ था?
आरोपी ससुर के भाई ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है.
हाइलाइट्स
हनुमानगढ़ में ससुर ने गलती से दामाद को गोली मारीससुराल में दामाद की मौत से मचा हड़कंपपुलिस ने ससुर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया
हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दामाद अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए ससुराल आया था. वहां विदाई के वक्त उसके ससुर के कंधे पर लगी बंदूक फिसल गई. उसे संभालने के चक्कर में उससे बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली वहां खड़े दामाद को लग गई. इससे उसकी मौत हो गई. ससुराल में दामाद की मौत होते ही वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने ससुर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह वारदात हनुमानगढ़ जिले टिब्बी थाना इलाके में गुरुवार को सुबह हुई. ससुर की बंदूक की गोली से मौत का शिकार हुआ दामाद सुनील मेघवाल चौहिलावाली का रहने वाला था. वह अपने चाचा ससुर के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए ससुराल सलेमगढ़ गांव आया था. शादी हो जाने के बाद गुरुवार को मेहमानों के जाने का सिलसिला चला रहा था. सुनील का ससुर रूपराम बैंक में गार्ड की नौकरी करता है.
ससुर ने कंधे पर टांग रखी थी बंदूकवह भी शादी के बाद ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार होकर आया. उसने कंधे पर अपनी बंदूक टांग रखी थी. बताया जा रहा है उसी दौरान बंदूक रूपराम के कंधे से खिसक गई. उसने बंदूक को संभालने की कोशिश की. इसी बीच उसका अंगुली से बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. यह गोली वहां खड़े दामाद सुनील मेघवाल के लग गई. इससे वह लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ा.
ससुराल में मच गया कोहरामयह देखकर परिजनों और मेहमानों में हड़कंप मच गया. सोहनलाल को तत्काल हनुमानगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. दामाद की मौत की खबर उसके ससुराल पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक सुनील के चाचा ससुर गुमाना राम ने अपने भाई रूपराम के खिलाफ टिब्बी थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Location :
Hanumangarh,Hanumangarh,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 12:43 IST
homerajasthan
ससुराल साले की शादी में आया था दामाद, अचानक ससुर के हाथ से चल गई बंदूक और…