Rajasthan

ससुराल आए दामाद को पिलाया जहर! अस्पताल में हुई मौत, सन्न रह गए परिजन, कोर्ट होते हुए थाने पहुंचा केस Murder of Damad in Sasural by drinking poison Family members were shocked Shocking incident surfaced in Churu

चूरू. चूरू जिले के रतनगढ़ थाने इलाके में हैरान कर देने वाला केस सामने आया है. यहां एक शख्स ने कोर्ट के इस्तगासे के जरिए अपने बेटे की हत्या का मामला दर्ज कराया है. शख्स का आरोप है कि उसके बेटे की उसके ससुराल वालों ने जहर पिलाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. युवक की उपचार के दौरान मौत बीते 15 अप्रेल को हुई थी. पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 34 निवासी श्रवण कुमार लुहार ने अपने इस्तगासे में बताया है कि उसके बेटे अनिल की शादी साल 2022 में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव कुंतासर निवासी गीता लुहार (24) के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही गीता उसके बेटे अनिल को पंसद नहीं करती थी. वह उस पर परिजनों से अलग रहने का दबाब बनाती रहती थी. होली के बाद अनिल के साले भगवानाराम ने फोन कर उसे कुंतासर बुलाया था.

ससुराल वालों ने फोन करके बुलाया थाउसने अनिल से कहा कि कुछ दिन खेत में काम करवाओ और उसके बाद गीता को अपने साथ ले जाना. अनिल ने अपने पिता को बताया कि ससुराल में उसे खेती का काम करने के लिए बुलाया है. 20-25 दिन काम करने के बाद जब वापस आते समय गीता को भेजने के लिए कहा है. इस पर अनिल 14 अप्रेल को अपने ससुराल चला गया. श्रवण कुमार का आरोप है कि वहां अनिल की पत्नी और उसके परिजनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. बाद में उसे जहर पिला दिया. इससे उसकी मौत हो गई.

युवक की 15 अप्रेल को हो गई थी मौतश्रवण का कहना है कि बीकानेर अस्पताल में इलाज के दौरान अनिल ने अपने भाई जगदीश, करण और पवन को अपने साथ ही हुई मारपीट और जहर पिलाने की बात का खुलासा किया था. उपचार के दौरान 15 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कोर्ट से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर अनिल की पत्नी गीता, ससुर पाबूदान, काका ससुर पूसाराम और साले भगवानाराम के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 10:08 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj