Rajasthan
Son killed father in greed of money | जो रुपए बेटे को ही मिलने वाले थे, वही पाने के लिए बेटे ने पिता को दी खतरनाक मौत, लाश की हालात देखकर पुलिस भी सहमी
जयपुरPublished: Jan 27, 2023 09:20:24 am
इसी विवाद में जोगिंदर ने अपने पिता नाथू लाल को पीटा। पिता ने विरोध किया तो पिता के सिर में लाठी मारी और पिता को मौत की नींद सुला दिया। खून से सनी लाश लेकर वह वहीं बैठा रोता रहा।

जयपुर
राजस्थान के टोंक शहर से बड़ी खबर सामने आई है। टोंक में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह लाश के पास बैठा रोता रहा, बाद में इस बारे में लोगों को पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को अरेस्ट कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया है। मामला टोंक जिले के सदर थाना इलाके में स्थित बड़ा बेरिकलां गांव का है।