‘बेटा कुछ भी बनना, मगर…’, नितिन गडकरी ने हनुमान बेनीवाल के बेटे को दी ऐसी सलाह, सुन सब चौंके

Last Updated:March 27, 2025, 09:51 IST
Rajasthan News: राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के बेटे आशुतोष के जन्मदिन पर नितिन गडकरी, चिराग पासवान और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाय…और पढ़ें
हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की नसीहत.
हाइलाइट्स
हनुमान बेनीवाल के बेटे के जन्मदिन पर कई बड़े नेता पहुंचे.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
जयपुर: राजस्थान में मंगलवार को नेताओं को जमावड़ा लगा था. मौका था नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बेटे आशुतोष का जन्मदिन. इस दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे हुए थे. उन्होंने बेनीवाल के बेटे को कुछ ऐसी सलाह दे दी कि सब जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे.
कई और बड़े राजनीतिक चेहरे हुए शामिल25 मार्च को एक होटल में आशुतोष का जन्मदिन मनाया जा रहा था. यहां गडकरी के साथ-साथ कई और बड़े राजनीतिक चेहरे जैसे- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए थे. सभी ने हनुमान बेनीवाल के बेटे को आशीर्वाद दिया.अब इस समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह है वीडियो में@ashokshera94 नाम के यूजर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेनीवाल के बेटे आशुतोष से पूछते दिख रहे हैं कि बेटा क्या कर रहे हो अभी? इसके बाद वो तुंरत आशुतोष से कहते हैं कि बेटा कुछ भी बनना, मगर लीडर नहीं बनना. इस पर पास खड़े सभी लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे. कई यूजर ने भी आशुतोष को जन्मदिन की बधाई दी. एक यूजर ने तो आश्चर्य जताते हुए लिखा, दोनों नेता एक साथ.
नागौर सांसद @hanumanbeniwal के पुत्र आशुतोष के जन्मदिन समारोह में भाग लेने पहुंचे सड़क एवं परिवहन मंत्री @nitin_gadkari ने कहा “बड़ा होकर कुछ भी बनना मगर लीडर मत बनना”. pic.twitter.com/kV1KRqQaXE
— Ashok Shera (@ashokshera94) March 25, 2025
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बेटे के जन्मदिन के फोटो भी शेयर किए हैं. बेनीवाल ने अखिलेश यादव, नितिन गडकरी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, गिरिराज सिंह, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, चूरू से कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां, रमेश बिधूड़ी, चितौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी, यूपी के डुमरियागंज लोकसभा से सांसद जगदम्बिका पाल का फोटो शेयर किया है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 27, 2025, 09:51 IST
homerajasthan
‘बेटा कुछ भी बनना, मगर…’, गडकरी ने हनुमान बेनीवाल के बेटे को दी सलाह