National

बेटा! तुम घर जाओ… 22 साल पुराना जख्‍म, फिर इतनी सफाई से किया कत्‍ल, पुलिस भी रह गई शॉक, एक चूक पड़ गई भारी

नई दिल्‍ली. आपने फिल्‍म बदलापुर तो देखी ही होगी. अभिनेता वरुण धवन फिल्‍म में अपनी पत्‍नी और बेटी की मौत का बदला लेने के लिए 20 साल तक इंतजार करते हैं. इन 20 सालों में वो बदला लेने की आग में अंदर ही अंदर जलते रहते हैं. कुछ ऐसा ही कांड अब अहमदाबाद में भी देखने को मिला. जहां आठ साल के बच्‍चे के मन में पिता की हत्‍या का बदला लेने की आग अगले 22 साल तक जलती रही. 30 साल की उम्र में उसने इतनी सफाई से इस कांड को किया कि शुरुआत में पुलिस भी धोखा खा गई.

22 साल पहले क्‍या हुआ था?इस हत्‍याकांड में अब क्‍या हुआ यह जानने से पहले हम आपको यह बता देते हैं कि 22 साल पहले क्‍या हुआ था. यह घटना राजस्‍थान के जैसलमेर की है. तब एक एक बड़े ट्रक से कुचलकर 50 साल के नखत सिंह भाटी ने साल 2002 में अपनी  दुश्‍मनी में इस आरोपी गोपाल के पिता हरि सिंह भाटी की हत्‍या कर दी थी. एक ट्रक से कुचलवा कर उन्‍हें मौत के घाट उतार दिया गया. इस मामले में कोर्ट ने नखत और उसके चार भाइयों को हरि की हत्या का दोषी ठहराकर उन्हें सात साल कैद की सजा सुनाई थी.

अब क्‍या हुआ?सजा काटने के बाद नखत सिंह भाटी अहमदाबाद आ गया और यहां चौकीदारी का काम करने लगा. पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को किसी ट्रक ने कुचल दिया है. अहमदाबाद पुलिस तुरंत हरकत में आए और वारदात के बाद मौके से भाग रहे आरोपी युवक गोपाल को कुछ किलोमीटर की दूरी पर ट्रक समेत धर दबोचा. मामले में लापरवाही से वाहन चलाने के कारण मौत का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया गया. हालांकि जमानती धारा होने के कारण उसे थाने से ही बेल मिल गई. यहां तक सब-कुछ ठीक-ठाक चलता रहा.

कैसे खुला हत्‍या का राज?क्‍योंकि ये मामला सड़क हादसे में मौत का था, लिहाज इस केस में पुलिस के इसी विभाग ने तफ्तीश को आगे बढ़ाया. इसी बीच मृतक की फैमिली जैसलमेर से अहमदाबाद पहुंची. तब पता चला कि मरने वाला और मारने वाला दोनों ही लोग राजस्‍थान के जयसलमेर से हैं. दोनों का गांव भी आजू-बाजू में ही है. साथ ही दोनों गांव में भी लंबे वक्‍त से दुश्‍मनी चल रही है. एक गांव का व्‍यक्ति दूसरे गांव के व्‍यक्ति से बात नहीं करता है. यहां से पुलिस का माथा ठनका और उन्‍होंने आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगालने शुरू किए. जिसमें पता चला कि पिछले कुछ दिनों से वो मृतक नखत सिंह भाटी के आसपास ही है. काफी समय से उसके आने जाने के वक्‍त और रहने खाने से लेकर हर चीज की रेकी कर रहा था.

कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी गोपाल ने हत्‍या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि बचपन से ही वो बदले की आग में जल रहा है. पिछले सप्ताह ही बनासकांठा के एक गांव से उसने 8 लाख रुपये में पिकअप ट्रक खरीदा था. उसने 1.25 लाख रुपये की डाउन पेमेंट की और बाकी रकम बैंक से लोन करवा ली. मौका पाकर साइकल पर जा रहे नखत सिंह भाटी को कुचलकर उसने मौत के घाट उतार दिया.

Tags: Ahmedabad latest news, Ahmedabad News, Crime News, Jaisalmer news

FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 09:46 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj