Entertainment

Nikita Roy के साथ खत्म हुए सोनाक्षी और कुश सिन्हा के गिले शिकवे? भाई की फिल्म में हीरोइन बन आएंगी नजर

Last Updated:April 19, 2025, 16:35 IST

Sonakshi Sinha News: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की चर्चाओं के बीच ये खबरें थीं कि उनके दोनों भाई इस शादी से खुश नहीं है. लेकिन, अब लगता है कि बाई-बहनों के सारे मतभेद खत्म हो गए हैं. सोनाक्षी अपने भाई…और पढ़ेंजहीर से तलाक पर फैन को खरी-खोटी सुनाने के बाद सोनाक्षी की भाई कुश से हुई सुलह?

सोनाक्षी सिन्हा लव और कुश की छोटी बहन हैं. फाइल फोटो.

हाइलाइट्स

सोनाक्षी सिन्हा अपने भाई की फिल्म में हीरोइन बनीं.फिल्म ‘निकिता रॉय’ 30 मई 2025 को रिलीज होगी.सोनाक्षी ने तलाक पर ट्रोलर को करारा जवाब दिया था.

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा की शादी जब से जहीर इकबाल से हुई है, तब से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. कुछ लोग उनके हिंदू होने पर सवाल उठाते रहे हैं तो कोई उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकने का दावा करते हैं. उनकी शादी को लेकर तो ये चर्चाएं भी हुईं कि इस शादी से उनके भाई लव और कुश सिन्हा भी खुश नहीं थे. हालांकि, शादी के एक फंक्शन में भाई कुश नजर आए थे, लेकिन लव नदारद थे. अब माना जा रहा है दोनों भाईयों और बहन के बीच सब ठीक हो गया है. क्योंकि ‘असली सोना’ अब अपने भाई की फिल्म की हीरोइन बन गई हैं.

सोनाक्षी सिन्हा के भाई अब डायरेक्टर बन गए हैं. भाई की पहली फिल्म में सोनाक्षी हीरोइन बनी हैं. उनकी आगामी फिल्म का नाम है निकिता रॉय, जो सस्पेंस न सही, लेकिन मिस्ट्री से भरी रहने वाली है. हाल ही में इसका पहला पोस्टर जारी किया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.

इंटेंस एक्सप्रेशन के साथ नजर आईं सोनाक्षीपोस्टर में सोनाक्षी को इंटेंस एक्सप्रेशन के साथ देखा जा सकता है. इस फिल्म को उनके भाई कुश ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में बाई को भी टैग किया है. एक्ट्रेस की पिछली फिल्म भले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, लेकिन निकिता रॉय सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

कैसे है पोस्टर, कब रिलीज होगी फिल्म?एक्ट्रेस के साथ-साथ पोस्टर में अर्जुन रामपाल और परेश रावल भी हैं. तीनों अपने-अपने इंटेंस लुक में हैं. पोस्टर में फिल्म के डायरेक्टर कुश सिन्हा भी दिख रहे हैं. पोस्ट के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने कैप्शन में लिखा है, ‘बिना किसी सस्पेंस… वो पिक्चर में देख लेना. मेरी रहस्यमयी अगली निकिता रॉय का पहला लुक यहां है. फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है.’ इस फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा (Kussh Sinha) कर रहे हैं.

Sonakshi sinha brother, Sonakshi Sinha Reconciliation with Kussh sinha, kussh sinha director debut film, nikita roy movie, Sonakshi Sinha Intense first Look, Sonakshi Sinha Psychological Thriller Nikita Roy, Nikita Roy release date, जहीर इकबाल, सोनाक्षी सिन्हा, कुश सिन्हा, डायरेक्टर बने कुश सिन्हा, कुश सिन्हा की फिल्म की हीरोइन बनीं सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी का पोस्ट.

क्या है निकिता रॉय की कहानी?बात करें सोनाक्षी सिन्हा की अगली फिल्म निकिता रॉय की कहानी की तो यह एक डरावनी और रहस्य से भरी फिल्म होगी. यह एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जिसमें रहस्य और तनाव भरपूर होगा.

तलाक पर सोनाक्षी ने यूजर को सुनाई थी खरी-खोटीसोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया एक यूजर का कमेंट पढ़ा जिसके बाद वो गुस्से से लाल हो गई थीं. दरअसल, एक यूजर ने सोनाक्षी और जहीर के तलाक को लेकर कमेंट किया. यूजर ने लिखा, ‘तुम्हारा तलाक भी जल्द ही होगा’. तलाक का नाम सुनकर ही सोनाक्षी भड़क गई और इस ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. सोनाक्षी ने ट्रोलर्स के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे और फिर हम प्रोमिस’. सोनाक्षी के इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर रहे हैं. वहीं सोनाक्षी और जहीर के फैंस उनके समर्थन मे उतर आए हैं. फैंस उनकी जोड़ी को परफेक्ट बता रहे हैं.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

April 19, 2025, 16:35 IST

homeentertainment

जहीर से तलाक पर फैन को खरी-खोटी सुनाने के बाद सोनाक्षी की भाई कुश से हुई सुलह?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj