सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का शादी के बाद पहला रैंप वॉक वायरल

Last Updated:April 27, 2025, 11:55 IST
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पिछले साल जून में शादी की थी. शादी के बाद से कपल लगातार खबरों में बना रहता है. हाल में सोनाक्षी के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस के पति ने उनसे शादी करने की वज…और पढ़ें
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के वीडियोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aslisona)
हाइलाइट्स
सोनाक्षी और जहीर का वीडियो यूट्यूब पर वायरल.जहीर ने वीडियो में शादी की वजह बताई.कपल ने कोर्ट मैरिज कर फैंस को एंटरटेन किया.
नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पिछले साल जून में शादी के बंधन में बंधे थे. परिणय सूत्र में बंधने के बाद से दोनों सोशल मीडिया पर अपनी प्यार भरी नोंक-झोक की झलक साझा करते रहते हैं. हाल ही में कपल ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें जहीर इकबाल, सोनाक्षी से शादी की वजह का खुलासा करते दिख रहे हैं. कपल के इस वीडियो पर देश ही नहीं विदेश के लोगों ने भी जमकर प्यार लुटाया है.
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. दबंग एक्ट्रेस अपने वीडियो में बताते दिख रही हैं कि वो अपने पति के साथ एक कपल के तौर पर पहली बार रैंप वॉक करने जा रही हैं. सोनाक्षी के वीडियो में उनकी एक्साइटमेंट साफ तौर पर नजर आ रही है.
जहीर ने बताई सोनाक्षी से शादी की वजहएक्ट्रेस अपनी उत्सुकता बयां कर ही रही होती हैं कि तभी कमरे में जहीर इकबाल की एंट्री होती है और वो कहते हैं कि कमरे में क्या सुनहरा वातावरण है. इसके रिप्लाई में सोनाक्षी कहती हैं कि सुनहरा का मतलब गोल्डन होता है जिसके बाद जहीर तुरंत कहते हैं कि मुझे पता है कि सुनहरा का मतलब गोल्डन होता है. जहीर ने आगे कहा, मैंने इसलिए तुमसे शादी की क्योंकि तुम सुनहरा हो…गोल्डन हो.
‘मैंने सही किया; पछतावा नहीं है’ ईशा देओल ने सरेआम एक्ट्रेस को जड़ा था झन्नाटेदार थप्पड़, 19 साल बाद तोड़ी चुप्पी
कपल ने की थी कोर्ट मैरिजसोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी के बाद से ढेर सारे वीडियोज शेयर कर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. बता दें, शादी के बंधन में बंधने से पहले कपल ने कई साल तक डेट किया था और दोनों ने अपने-अपने धर्म का सम्मान करते हुए कोर्ट मैरिज की थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 27, 2025, 11:55 IST
homeentertainment
‘तुम गोल्डन…’ 1st एनिवर्सरी से पहले जहीर इकबाल ने राज से उठाया पर्दा