सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया ट्रोल को दिया मुंहतोड़ जवाब.

Last Updated:April 17, 2025, 10:05 IST
सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जहीर इकबाल से शादी की थी. शादी के दौरान कपल को सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था. इंटरफेथ मैरिज की वजह से सोनाक्षी सिन्हा को काफी ट्रोल किया गया. शादी के बाद भी ट…और पढ़ें
सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जहीर इकबाल से शादी की थी. (फोटो साभार -इंस्टाग्राम aslisona)
हाइलाइट्स
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोलर को तलाक के कमेंट पर करारा जवाब दिया.सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.सोनाक्षी के जवाब की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल एक्टर जहीर इकबाल से शादी की. दोनों की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में शामिल थी. मुस्लिम एक्टर से शादी की वजह से सोनाक्षी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था. लेकिन दबंग गर्ल ने अपने बेबाक अंदाज में इन ट्रोल्स का सामना किया और इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.
हाल ही में एक्ट्रेस की शादी पर एक सोशल मीडिया यूजर ने आपत्तिजनक कमेंट करते हुए उनके तलाक का जिक्र कर डाला जिससे सोनाक्षी भड़क उठीं. शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी ने बिना किसी देरी के यूजर को मुंह -तोड़ जवाब दे डाला. एक्ट्रेस के जवाब की इंस्टाग्राम पर काफी चर्चा हो रही है.
तलाक के कमेंट पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हासोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया यूजर के उस कमेंट पर रिप्लाई देते हुए ये साफ कर दिया कि वो अपनी शादी को लेकर किसी तरह की कोई बकवास सुनने के मूड में नहीं हैं. यूजर ने सोनाक्षी सिन्हा के तलाक के बारे में कमेंट किया, ‘तुम्हारा तलाक भी जल्द ही होगा’. इसपर सोनाक्षी ने यूजर को दो टूक जवाब दिया. वो लिखती हैं, ‘पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे और फिर हम प्रॉमिस’.
एक्ट्रेस के मुरीद हुए फैंसदबंग गर्ल के इस कमेंट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. लोग उनके बेबाक अंदाज और एटीट्यूड की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान के फैंस, कपल की शादी के बाद से उनपर प्यार लुटा रहे हैं. दोनों फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी शादी और उनकी जोड़ी पर किए गए कमेंट्स का बचाव करते दिखते हैं.