जहीर इकबाल संग शादी से 2 दिन पहले, पर्दे से मुंह छिपाती नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा, एक झलक के लिए पीछे भागते रहे पैप्स
नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर चल रही सारी अफवाहों को ब्रेक लग गया है. क्योंकि, शादी जहीर इकबाल के साथ ही हो रही है, जिसको लेकर पिछले कई दिनों से कपल तैयारियों में बिजी था. बैचलरेट पार्टी के बाद फैंस अब दोनों की शादी की रस्मों और शादी की तस्वीरें देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं. बीती रात अपने प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया, लेकिन उन्होंने खुद को गाड़ी के अंदर पर्दे से छिपा लिया, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
सोनाक्षी सिन्हा की शादी की हर झलक दिखाने के लिए पैपराजी उनके घर के बाहर डेरा डाले बैठे हैं. बीती रात उन्हें पैप्स ने प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की, लेकिन कैमरों की पैनी नजर में सोनाक्षी कैद नहीं हो सकीं.
वायरल वीडियो के मुताबिक, सोनाक्षी गाड़ी के अंदर हैं लेकिन किसी को नजर नहीं आ रही. गाड़ी की खिड़कियों के साथ पीछे वाली सीट को चादर से ढका हुआ है, जिससे एक्ट्रेस की एक छोटी सी झलक भी रिवील न हो सके. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि आखिर सोनाक्षी अब ये छुपन छुपाई क्यों खेल रही हैं.