Entertainment
सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति जहीर इकबाल का सलमान खान से है कनेक्शन! PICS में दिखी खास बॉन्डिंग

03
वैसे, जहीर का सलमान खान के साथ खास कनेक्शन भी बताया जा रहा है. द इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, जौहरी परिवार से आने वाले जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी एक जौहरी और एक बिजनेसमैन दोनों हैं. जहीर की मां गृहिणी हैं, उनकी बहन एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं और उनका छोटा भाई कंप्यूटर इंजीनियर है. परिवार का सलमान खान के साथ बहुत करीबी रिश्ता है. वहीं, सलमान खान के साथ जहीर की बचपन की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. (फोटो साभारः Instagram @iamzahero)