Entertainment
जहीर संग शादी के लिए सोनाक्षी को बदलना पड़ेगा धर्म? शत्रुघ्न सिन्हा के समधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हिंदू-मुसलमान…

01
नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों का परिवार इस शादी के लिए मान गया है. हालांकि, सोनाक्षी को अपने परिवार को मानने के लिए थोड़ा ज्यादा समय लगा गया, क्योंकि शादी दो अलग-अलग धर्मों के बीच होनी है. इसलिए ये कयास लगाए जा रहे थे कि शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार और उनके बेटी के बीच में कुछ नोकझोंक चल रही हैं. हालांकि, इन सभी अटकलों पर खुद ‘शॉटगन’ ने फुल स्टाप लगा दिया है. लेकिन, इसके साथ ये बहस शुरु हो गई कि जहीर संग शादी के लिए सोनाक्षी को अपना धर्म बदलना पड़ेगा. होने वाली बहू के धर्म परिवर्तन को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा के समधी इकबाल रतनसी ने चुप्पी तोड़ी है. फाइल फोटो.