सोनाक्षी-जहीर इकबाल ने ली कपल्स थेरेपी, क्यों बिगड़ा रिश्ता? एक्ट्रेस बोलीं- एक-दूसरे के बाल खींचना को थे तैयार

Last Updated:December 05, 2025, 14:57 IST
When Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Took Couples Therapy: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की लव स्टोरी भले ही आज परफेक्ट लगती हो. लेकिन इस रिश्ते में भी एक वक्त ऐसा आया था जब दोनों एक-दूसरे के बाल नोचने को तैयार थे. सोनाक्षी ने पहली बार खुलकर बताया कि उन्होंने इस रिश्ते के बचाने के लिए कपल्स थेरेपी ली.
सात साल डेटिंग के बाद, दोनों ने 23 जून 2024 को इंटरफेथ शादी की.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल की लव स्टोरी को अब आठ साल हो गए हैं. दोनों की शादी को भी एक साल पूरा हो चुका है. सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार खुलकर स्वीकार किया है कि उनका और जहीर इकबाल का रिश्ता हमेशा उतना आसान नहीं रहा, जितना सोशल मीडिया पर दिखता है. इस रास्ते में उन्हें कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन दोनों ने चुनौतियों का सामना करना किया.
सोहा अली खान के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि जहीर इकबाल के संग रिश्ते के शुरुआती तीन साल बाद दोनों के बीच इतना तनाव बढ़ गया था कि उन्हें कपल्स थेरेपी का सहारा लेनी पड़ी थी.
एक-दूसरे के बाल खींचना को तैयार थे सोनाक्षी-जहीर
सोनाक्षी ने पल को ‘थ्री-इयर इच’ (तीन साल की खुजली) बताते हुए कहा, ‘हमारा एक ऐसा दौर आया जब हम एक-दूसरे के बाल नोचना चाहते थे. चाहे हम जो भी करते, एक-दूसरे का नजरिया समझ ही नहीं पा रहे थे.’ हालांकि, दोनों के मन में यह बात गहराई से बैठी हुई थी कि उन्हें इस रिश्ते को बचाना है. उन्होंने बताया कि थेरेपी का सुझाव जहीर ने दिया और वह इसके लिए तैयार हो गईं.
2 सेशन के बाद ही पटरी पर लौटा कपल
सोनाक्षी के मुताबिक, ‘सिर्फ दो सेशन के बाद ही हम पटरी पर वापस आ गए. यह समझने में बहुत मदद मिली कि सामने वाला व्यक्ति क्या सोच रहा है और अक्सर उसके कहने का मतलब वह नहीं होता जो लगता है.’
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के बीच बॉन्ड काफी स्ट्रॉग हो गया है. फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Aslisona
जहीर को देखते ही प्यार में पड़ गईं सोनाक्षी
उन्होंने अपने रिश्ते की शुरुआत के किस्से भी शेयर किए. सोनाक्षी ने बताया कि सलमान खान की एक पार्टी में मिलने के बाद जहीर से उनकी मुलाकात हुई, जो पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. उन्होंने मिलने के सिर्फ एक हफ्ते बाद ही जहीर से ‘आई लव यू’ कह दिया था, जिस पर जहीर ने उन्हें पागल समझकर हंसी उड़ाई थी. सोनाक्षी ने एक दूसरे इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह ‘नजर’ में यकीन रखती हैं, इसलिए उन्होंने शादी तक रिश्ते को गोपनीय रखा.
7 साल की डेटिंग के बाद 7 जन्मों के बंधन में बंधे सोनाक्षी-जहीर
सात साल डेटिंग के बाद, दोनों ने 23 जून 2024 को मुंबई में अपने घर पर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत एक साधारण सिविल सेरेमनी में शादी की. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के कई सितारों की मौजूदगी में बैस्टियन रेस्टोरेंट में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी. एक इंटरफेथ विवाह होने के कारण उन्हें शुरुआत में कुछ ट्रोल्स और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन सोनाक्षी का मानना है कि प्यार सब पर भारी पड़ता है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा मानती रही हूं कि प्यार हमेशा जीतता है… मैं उस शख्स से शादी कर रही थी जिससे मैं प्यार करती हूं. शादी के बाद का दोनों काफी खुश हैं. सोनाक्षी ने खुलासा किया है कि वे जहीर और उनके माता-पिता के साथ ही रहती हैं और उनके ससुराल वालों से उनका बेहद अच्छा रिश्ता है.
About the AuthorShikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 05, 2025, 14:57 IST
homeentertainment
सोनाक्षी-जहीर ने ली कपल्स थेरेपी, क्यों बिगड़ा रिश्ता? एक्ट्रेस ने खोला राज



