Sonakshi-Zaheer Wedding’s 10 Highlights: सोनाक्षी की आंखों से आंसू, सलमान खान का पोज न देना, नहीं दिखी बच्चन फैमिली
मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने कोर्ट मैरिज की. कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने दादर के बैस्टियन में ग्रैंड रिसेप्शन रखा. इस रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए. पिता शत्रुघ्न सिन्हा-मां पूनम सिन्हा के अलावा, सलमान खान, अनिल कपूर, काजोल, सायरा बानो जैसे दिग्गज और बड़े सितारों ने कपल को पहुंच कर आशीर्वाद दिया. इनके अलावा सोनाक्षी और जहीर की शादी में बहुत खास और अलग चीजें हुईं. यहां हम आपको सोनाक्षी-जहीर की शादी और रिसेप्शन के 10 बड़े बातें बता रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई में अपने घर पर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत जहीर इकबाल संग शादी की. इससे पहले जहीर के पिता ने साफ किया था कि सोनाक्षी इस्लाम नहीं अपनाएंगी. सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा, जो कथित तौर पर उनकी अचानक शादी की योजना से परेशान थे, अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ शादी समारोह में मौजूद थे.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 08:20 IST