राज ठाकरे को सोनाली बेंद्रे ने किया इशारा, 30 साल बाद मिले और वीडियो वायरल

Last Updated:March 02, 2025, 13:41 IST
राज ठाकरे और सोनाली बेंद्रे का 30 साल बाद मिलना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मराठी भाषा दिवस के कार्यक्रम में दोनों की मुलाकात हुई. सोनाली ने नजरों से राज को बुलाया, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
30 साल बाद जब राज ठाकरे से मिलीं सोनाली बेंद्रे
हाइलाइट्स
राज ठाकरे और सोनाली बेंद्रे का 30 साल बाद मिलना वायरल हुआ.मराठी भाषा दिवस के कार्यक्रम में दोनों की मुलाकात हुई.सोनाली ने नजरों से राज को बुलाया, वीडियो तेजी से वायरल.
मनसे प्रमुख राज ठाकरे और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का एक वीडियो सामने आया है. जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वजह ये है कि दोनों की मुलाकात 30 साल बाद हुई. कहते हैं न नजरों से कुछ छिपता नहीं. तो बस सोनाली की नजरों ने सबकुछ बयां कर दिया. चलिए दिखाते हैं दोनों की मुलाकात का लेटेस्ट वीडियो.
1990 के दशक में दोनों की दोस्ती काफी चर्चा में रही थी. आगे चलकर राज ठाकरे ने शर्मिला ठाकरे से शादी कर ली और सोनाली ने गोल्डी बहल से. दोनों ही अपनी अपनी पर्सनल लाइफ में काफी बिजी हैं. लेकिन 28 फरवरी को मुंबई में मराठी भाषा दिवस के कार्यक्रम में इनकी सालों बाद मुलाकात हुई.
— राज (@Villanraj00) February 28, 2025