सोनम बाजवा ने किसिंग सीन के डर पर बोला, हर्षवर्धन संग नई फिल्म

Last Updated:October 13, 2025, 15:47 IST
सोनम बाजवा की जल्द ही हर्षवर्धन राणे के साथ फिल्म ‘दीवाने की दीवानियत’ रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस अब तक दो हिंदी फिल्में कर चुकी हैं और ये उनकी तीसरी हिंदी फिल्म होने वाली है. ऐसे में सोनव बाजवा की बॉलीवुड एंट्री को लेकर बज भी बना हुआ है. एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो किसिंग सीन के डर से पहले हिंदी फिल्में नही कर रही थीं, लेकिन उनके पेरेंट्स ने उन्हें इसे बस काम समझ कर इंटीमेट सीन्स से न डरने की सलाह दी.
ख़बरें फटाफट
सोनम बाजवा के पेरेंट्स ने उन्हें किसिंग सीन करने की नसीहत दी थी.
नई दिल्ली. पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों बॉलीवुड में पैर जमाने की तैयारी में जुटी हुई हैं. वो धीरे-धीरे बॉलीवुड फिल्में कर रही हैं. वो अबतक 2 हिंदी फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस को हाउसफुल 5 और बागी 4 में देखा जा चुका है और अब वो जल्द ही हर्षवर्धन राणे के साथ एक दीवाने की दीवानियत में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले सोनम बाजवा ने उस वक्त के बारे में बात की जब वो सिर्फ किसिंग और इंटीमेट सीन्स के डर से बॉलीवुड फिल्मों के रिजेक्ट कर रही थीं.
फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में, सोनम ने कहा कि उन्हें इस बात को लेकर संदेह था कि उनके किसिंग सीन्स और इंटीमेट सीन्स को लेकर पंजाब में दर्शक कैसे रिएक्ट करेंगे. सोनम बाजवा कहती हैं, ‘मैंने बॉलीवुड में कुछ चीजों को ना कहा क्योंकि मैं सोच रही थी, क्या पंजाब इसे स्वीकार करेगा? हमारे पास यह मानसिकता है कि परिवार इसे देखेंगे… मैं उस समय फिल्म में किसिंग सीन करने से बहुत डर रही थी, क्योंकि मुझे लगा, ‘लोग इसे देखकर कैसा रिएक्शन देंगे? जिन्होंने मुझे बनाया है, वे इसपर कैसा रिएक्ट करेंगे? क्या मेरा परिवार समझेगा कि यह फिल्म के लिए है?’ मेरे मन में ये सभी सवाल थे.’इमेज को लेकर इनसिक्योर थीं सोनम बाजवा
पंजाबी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर सोनम बाजवा कहती हैं कि वो इमेज को लेकर इनसिक्योर हो गई थीं. वो सालों की मेहनत और अपनी बनी बनाई इमेज को खराब नहीं करना चाहती थी. वो बॉलीवुड फिल्मों की वजह से पंजाब के दर्शकों को नाराज नहीं करना चाहती थीं. एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि उनके पेरेंट्स ने इस मामले में उनका काफी सपोर्ट किया था.
सोनम बाजवा को पेरेंट्स ने दिया किसिंग सीन करने का हौसला
सोनम ने बताया कि पेरेंट्स से बात करने के बाद उनका नजरिया पूरी तरह से बदल गया. वो बताती हैं, यह कुछ साल पहले की बात है, और मैंने अपने मां-पापा से इस बारे में बात की.वे बोले, ‘हां, अगर यह फिल्म के लिए है, तो ठीक है’. और मैं बहुत चौंक गई. मैंने पहले उनसे बात क्यों नहीं की? हम अपने दिमाग में इतनी सारी चीजें मान लेते हैं. मैं अपने माता-पिता से इस बारे में बात करने में बहुत शर्मिंदा थी, और वे बोले, ‘कोई नहीं, यह फिल्म के लिए है, कोई समस्या नहीं.’
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 13, 2025, 15:47 IST
homeentertainment
‘मुझे शर्म आती थी…’, मां-बाप के कहने पर सोनम ने किए KISSING सीन