सोनम बाजवा ने बताई ‘बॉर्डर 2’ में शामिल होने की कहानी, बचपन की यादों से जुड़ा सपना हुआ पूरा

Last Updated:December 24, 2025, 00:00 IST
Sonam Bajwa Border 2: सोनम बाजवा ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ संग नजर आएंगी, अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी और सोनम के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है.
सोनम बाजवा ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत को अपॉजिट नजर आएंगी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. बॉलीवुड में जब भी देशभक्ति और युद्ध पर बनी फिल्मों की बात होती है, तो 1997 में आई जेपी. दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ का नाम सबसे पहले लिया जाता है. यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं थी, बल्कि उस दौर के लाखों लोगों की भावनाओं से जुड़ी हुई थी. आज भी यह फिल्म टीवी पर आते ही लोगों को स्क्रीन से बांध लेती है. अब जब इस फिल्म का सीक्वल यानी ‘बॉर्डर 2’ आ रहा है, तो दर्शकों की उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं. इसी फिल्म से जुड़ने को लेकर अभिनेत्री सोनम बाजवा ने आईएएनएस से खास बात की और अपनी खुशी साझा की.
सोनम बाजवा ‘बॉर्डर 2’ में अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आने वाली हैं. आईएएनएस से बात करते हुए सोनम बाजवा ने बताया कि उनके लिए यह फिल्म सिर्फ एक नया प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि बचपन की यादों से जुड़ा एक खास अनुभव है. ‘बॉर्डर’ उनके दिल के बेहद करीब रही है और उसी फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है.
सोनम ने कहा, ”मैंने बचपन में ‘बॉर्डर’ फिल्म न जाने कितनी बार टीवी पर देखी होगी. यह फिल्म मेरे लिए सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि देशभक्ति, भावनाओं और बलिदान की सीख देने वाली कहानी है. इस फिल्म से मेरी कई प्यारी यादें जुड़ी हुई हैं और इसलिए ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व और खुशी का पल है.” उन्होंने इंटरव्यू में आगे बताया कि उन्हें ‘बॉर्डर 2’ में काम करने का मौका कैसे मिला. सोनम ने कहा, “फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह ने खुद मुझसे संपर्क किया था. इससे पहले मैंने अनुराग सिंह के साथ 2017 में आई पंजाबी फिल्म ‘सुपर सिंह’ में काम किया था. हमारे बीच पहले से ही अच्छा प्रोफेशनल रिश्ता रहा है, जिसकी वजह से यह सहयोग और भी सहज हो गया.”
View this post on Instagram



