शादी के लिए छोड़ा करियर, अब कमबैक चाहती हैं सोनम खान

Last Updated:November 09, 2025, 09:07 IST
80 के दशक की खूबसूरत हसीना, ऋषि कपूर की सलाह पर जो बनी थी एक्ट्रेस. यश चोपड़ा का साथ पाकर तो एक्ट्रेस रातोंरात टॉप एक्ट्रेस बन गई थी. सनी देओल और ऋषि कपूर जैसे बड़े स्टार के साथ भी ये हीरोइन कई हिट दे चुकी हैं. लेकिन प्यार में बहके कदम और शादी करते ही एक्ट्रेस ने एक्टिंग का अलविदा कह दिया. लेकिन आज भी उन्हें एक्टिंग छोड़ने का पछतावा है.
नई दिल्ली. ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन संग हिट और सुपरहिट फिल्में देने वाली वो हीरोइन, जिसने अपने करियर की शुरुआत में ही इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की कर ली थी. आठवीं क्लास में फेल होते ही परिवार चलाने के लिए वह एक्टिंग में आई. लेकिन 1 झटके में एक्ट्रेस का बना बनाया करियर बर्बाद हो गया.

दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी वो हसीना कोई और नहीं सोनम खान हैं. आज वह कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि काम नहीं छोड़ना चाहिए था, जबकि सिर्फ शादी के लिए वह पीक पर एक्टिंग को अलविदा कह गई थीं.

आज सोनम खान फिर से एक्टिंग में कमबैक करना चाहती हैं. लेकिन उन्हें पछतावा होता है कि उन्होंने सिर्फ शादी के लिए अपना बना बनाया करियर बर्बाद कर दिया. उनका कहना है कि शादी भले करो, लेकिन कभी काम को कभी नहीं छोड़ना चाहिए.

सोनम ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन जल्द ही सिनेमा छोड़ भी दिया था. उन्होंने करियर की शुरुआत 1987 में तेलुगु फिल्म से की थी, लेकिन उन्हें पहचान ‘तिरछी टोपी’ गाने से मिली थी.

साल 1988 में फिल्म ‘विजय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इससे पहले उनकी मुलाकात ऋषि कपूर से हुई थी. उन्होंने एक्ट्रेस को यश चोपड़ा से मिलने की सलाह दी थी. इसके बाद वह यश चोपड़ा से मिली और उनकी किस्मत चमक उठी थी. 90 के दशक में सोनम ने सनी देओल संग फिल्म ‘इंसानियत’ में काम किया था. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

अपने अब तक के करियर में उन्होंने ‘त्रिदेव’, ‘अजूबा’, और ‘विश्वात्मा’ जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि, अपने करियर के शिखर पर 1991 में उन्होंने निर्देशक राजीव राय से शादी करने के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी थी.

सोनम खान ने पहली शादी 18 साल की उम्र में डायरेक्टर राजीव राय से मंदिर में की थी. इसके बाद सोनम ने हिंदू धर्म अपना लिया. राजीव राय ने बतौर डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और फिल्म एडिटर काम किया और युद्ध, मोहरा, त्रिदेव जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं, जिनमें से एक में सोनम ने काम किया.

राजीव और सोनम का एक बेटा है, जिसका नाम गौरव है. 2016 में राजीव और सोनम अलग हो गए थे. बाद में राजीव ने मुंबई छोड़कर ब्रिटेन जाने का फैसला किया। वहीं, सोनम मुंबई में ही रहने लगीं. राजीव राय मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर गुलशन राय के बेटे हैं. उन्होंने दीवार और मोहरा जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. गुलशन राय का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और बंटवारे के बाद वे परिवार के साथ भारत आ गए और बतौर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर काम शुरू किया. उन्होंने 1970 में ‘त्रिमूर्ति फिल्म्स’ की स्थापना की थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 09, 2025, 09:07 IST
homeentertainment
‘एक्टिंग नहीं छोड़नी थी’, सनी देओल की हीरोइन का शादी कर बर्बाद हुआ करियर



