गाना 1 और अर्थ 2, केवल नॉटी दिमाग वाले ही समझ पाये इनका मतलब, सुनकर जवान मुस्कुराते हैं और बुजुर्ग शर्माते हैं
नई दिल्ली. भोजपुरी गानों में आपने दोहरे अर्थ वाले कई गाने सुने होंगे. लेकिन क्या आपने कभी बॉलीवुड के डबल मीनिंग गानों को सुना है, जिसको दो लोगों के बीत गाने से पहले भी आपको चार बार सोचना पड़ेगा. अपने हमउम्र का साथ तो आप इन गानों को गाने से संकोच नहीं करेंगे. लेकिन, ऐसी गानों को सुनते ही या तो बुजुर्ग शर्माते हैं या गुस्से से लाल हो जाते हैं. बॉलीवुड में 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में डबल मीनिंग गाने सुने गए. लेकिन हैरानी की बात ये कि आज इनकी गिनती आइकॉनिक गानों में होती है.
डबल मीनिंग गानों का जब बात होती हैं तो बॉलीवुड के कई नए-पुराने गाने जहन में आ जाते हैं. लेकिन आज बात करेंगे उन 3 गानों के बारे में, जो 90 के दशक से चर्चा का विषय बने हुए हैं.
‘चोली के पीछे क्या है’माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया वो गाना आपको याद है, जो ‘खलनायक’ फिल्म से था. गाने के बोल हैं ‘चोली के पीछे क्या है’. इस गाने ने करोड़ों लोगों को दीवाना तब भी बनाया था और आज भी लोग इस गाने को चुपके-चुपके गुनगुनाते हैं. क्योंकि इसका दोहरा अर्थ गाने वाले को शर्मिंदा कर देते हैं.
गाने को अल्का याग्निक और इला अरुण ने अपनी मनमोहक आवाज में गाया है. इसे मशहूर गीतकार आनंद बख्शी ने लिखा था और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने इसे कंपोज किया था.
‘चढ़ गया ऊपर रे, अटरिया पे लोटन कबूतर रे’साल 1993 में आई फिल्म ‘दलाल. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का एक साथ नजर आए थे. फिल्म का एख गाना है, जिसके बोल हैं ‘चढ़ गया ऊपर रे, अटरिया पे लोटन कबूतर रे’. ऐसे हो सकता है कि बचपन में आपने इस गाने के दोहरे अर्थ से बेपरवाह होकर इसे कई बार गुनगुनाया होगा, लेकिन आज चार लोगों के बीच इस गाने को गाने से पहले आप चार बार जरूर सोचते होंगे.
अल्का याग्निक, बप्पी लहरी, इला अरुण और कुमार सानू की आवाज में रिकॉर्ड हुए इस गाने को माया गोविंद ने लिखा था और संगीत बप्पी लहरी ने तैयार किया था.
‘सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे’गोविंदा और करिश्मा कपूर पर फिल्माया यह गाना 90 के दौर में खूब लोकप्रिय हुआ. गाने की पंक्तियों के दोहरे अर्थ और सितारों का रोमांस बहुत कुछ बयां कर रहा था.
साल 1994 की फिल्म ‘राजा बाबू’ का गाना ‘सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे’ आज भी शादी-पार्टियों में खूब बजाया जाता है, हालांकि गाने की विवादित पंक्तियों ने कई लोगों को नाराज भी किया था. वे सेंसर बोर्ड के वजूद पर सवाल उठाने लगे थे.
Tags: Alka Yagnik, Entertainment Special, Govinda, Karisma kapoor, Madhuri dixit, Mithun Chakraborty
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 07:39 IST