अलका याग्निक की सुरीली आवाज में बना गाना, 4.55 मिनट तक रिझाती रही हीरोइन, टस से मस नहीं हुआ हीरो

नई दिल्ली. कुंवारा नहीं मरना गाना 90 के दशक का वो हिट नंबर है, जिसे सुनते ही आज भी पैर थिरकने लगते हैं. यह गाना 1996 की फिल्म जान का है, जिसमें अजय देवगन और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी ने अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से पर्दे पर आग लगा दी थी. गाने के बोल बड़े मजेदार और बिंदास हैं, जिसमें हीरोइन शादी को लेकर अपनी बेताबी और जिद जाहिर करता है कि दुनिया इधर की उधर हो जाए, पर वह कुंवारी नहीं मरेगी. दूसरी तरफ, हीरो बने अजय देवगन टस से मस नहीं होते हैं. इस गाने को अलका याग्निक ने अपनी सुरीली आवाज ने इसे और भी यादगार बना दिया. आनंद-मिलिंद का म्यूजिक इतना कैची है कि आज भी शादियों या पुरानी यादों वाली पार्टियों में यह गाना बजते ही माहौल बन जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अलका याग्निक का गाना, 4.55 मिनट तक रिझाती रही हीरोइन, टस से मस नहीं हुआ हीरो



