Song Out: ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का दूसरा गाना रिलीज, शाहिद-कृति की शानदार केमिस्ट्री ने मचाई धूम

नई दिल्ली. शाहिद कपूर और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वैलेंटाइन डे के खास मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का नया गाना जारी किया है. सामने आए इस नए गाने में दोनों की शानदार केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी. इससे पहले भी जो गाना रिलीज हुआ था वो भी दर्शकों को काफी पसंद आया था.
शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक लव स्टोरी वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. दोनों के फैंस भी दोनों को साथ में पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का गाना भी जारी किया है. दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर, पोस्टर और गाना बेहद पसंद आया था. वहीं, शाहिद कपूर और कृति सेनन की वीडियोज में केमेस्ट्री भी लोगों का दिल जीत रही है. आज बुधवार को मेकर्स ने इस फिल्म का दूसरा गाना ‘अखियां गुलाब’ भी जारी कर दिया है.
धर्मेंद्र की हीरोइन, डायरेक्टर ने जिसे कहा था कभी नहीं मिलेंगे लीड रोल, बाद में स्टारडम के चलते गई पिता की जान
शाहिद-कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री
फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद के फैंस को उनका नया अवतार नजर आने वाला है. बुधवार को सामने आया इस फिल्म का दूसरा गाना भी दर्शकों के दिल में घर करता दिखाई दे रहा है. शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार एक साथ पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. सामने आया दूसरा गाना ‘अखियां गुलाब’ में शाहिद-कृति समुद्र के किनारे पार्टी में जबर्दस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. आखिरी में दोनों लिप-लॉक करते भी दिखाई दे रहे हैं.
ये स्टार्स मचाएंगे फिल्म में धमाल
फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में कृति सेनन रोबोट की भूमिका में नजर आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी एक रोबोट की प्रेम कहानी पर बेस्ड होने वाली है. इस खूबसूरत कहानी में शाहिद कपूर और कृति सेनन के आलावा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
बता दें कि शाहिद कपूर और कृति सेनन की ये रोमांटिक कॉमेडी लव स्टोरी इसी साल वैलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी. मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के तहत बनी इस फिल्म का शाहिद कपूर और कृति सेनन के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशन की कमान अमित जोशी और आराधना शाह ने संभाली है.
.
Tags: Bollywood news, Kriti Sanon, Shahid kapoor
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 15:25 IST