हाथ में झाड़ू, देह पर पट्टी, होठों पर तराने, बैकग्राउंड में बज रहे थे गाने, पुलिस बोले- आओ थाने

Agency:India
Last Updated:February 17, 2025, 13:36 IST
Viral News: आजकल के युवक-युवतियों पर रील बनाने का अलग ही खूमार छाया हुआ है. यह रील बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. यहां तक कि कभी -कभी तो हद पार कर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के पाली से सामने आया है….और पढ़ें
पाली में पट्टियों से लिपटा युवक का वीडियो वायरल.
हाइलाइट्स
युवक को अस्पताल में रील बनाना पड़ा महंगा.अस्पताल प्रबंधन ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया.सोशल मीडिया पर रील वायरल होने से लोगों में गुस्सा.
पाली: एक शख्स हाथ-पैरों और यहां तक कि सिर पर बंधी पट्टियों के साथ अस्पताल पहुंचता है. फिर कुछ गाना चलाकर झाड़ू लगाने लगता है. पहले सब डर जाते हैं कि इतनी चोट के बाद भी शख्स ये सब क्यों कर रहा है, मगर थोड़ी देर में मामला सब साफ हो गया. आजकल के युवक-युवतियों पर रील बनाने का अलग ही खूमार छाया हुआ है. यह रील बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. यहां तक कि कभी -कभी तो इनकी जान पर भी बन आती है. मगर, फिर ये लोग किसी भी तरह के खतरे को मोल लेने से भी नहीं चूक रहे हैं. रील की खुमारी लोगों पर इतनी हावी हो गई है कि वो किसी भी हद को पार कर जा रहे हैं.
रील का सनकी शौकिनरील के शौकिन लोग जेल, पुलिस थाना, सरकारी कार्यालय तक को नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के पाली से सामने आया है. यहां एक शख्स ने रील बनाने के लिए सारी हदें ही पार कर दीं. रील की सनक में युवक हाथ-पैरों यहां तक कि सिर पर पट्टी बांधकर अस्पताल पहुंच गया. इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों को पहला लगा शायद शख्स को काफी चोट आई है, मगर बाद में पता चला कि सनकी युवक को रील बनाना था. उसे न लोगों से मतलब था और न ही परेशान हो रहे मरीजों से.
प्रेमानंद महाराज से माफी मांगने पहुंचे NRI Green सोसाइटी के अध्यक्ष, बोले- गुरु जी, माफ कर दीजिए…. फिर संत ने क्या-क्या कहा…
थाने पहुंचा युवकपाली में इन दिनों बूढ़े से लेकर युवा और बच्चों में इंस्ट्राग्राम पर रील बनाने का इतना जुनून चढ़ कर बोल रहा है. उन्हें जहां जगह मिल रही वहां ही वीडियो बना डाल रहे. मगर, उन्हें ये नहीं पता उनकी रिल उन्हें जेल की हवा भी खिला सकती है. पाली की इंद्रा कॉलोनी के रहने वाला अरमान रील बनाने के चक्कर में थाने पहुंच गया.
यह है वायरल रील मेंवह अपने फॉलोवर और व्यू बढ़वाने के लिए बागड़ अस्पताल पहुंचा. अपने हाथ-पैर और सिर पर पट्टियां लपेट कर मातृत्व शिशु केंद्र में घुस गया. पहले यहां की सीढ़ियों और वार्ड परिसर में घूमता रहा. यहां तक कि मरीजों से भी जा-जाकर मिलने लगा. इतना ही नहीं गाने चलाकर रील बनाने लगा.
हो जाता दिल्ली जैसा एक और हादसा! जाना था महाकुंभ, पहुंचा दिया कटनी, अचानक से स्टेशन पर उतर आए हजारों लोग
अस्पताल ने दी शिकायतजब सोशल मीडिया पर रील वायरल हुई तो लोगों में गुस्सा भड़क गया. फिल्मी गाने के साथ वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने उसे थाने बुलाया और समझाया. वहीं, अब अस्पताल के पीएमओ डॉ. एचएम चौधरी ने कोतवाली थाने में अवैध रूप से रील बनाने, अस्पताल की रेकी करने, चिकित्सालय के प्रावधानों का उल्लंघन करने के मामले में लिखित रिपोर्ट दी है.
First Published :
February 17, 2025, 13:36 IST
homerajasthan
हाथ में झाड़ू, देह पर पट्टी, बैकग्राउंड में बज रहे थे गाने, पुलिस बोले- आओ…