सोनू निगम ने फैंस को फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से सावधान किया.

Last Updated:April 22, 2025, 08:58 IST
सोनू निगम ने फैंस को फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के बारे में आगाह किया. उन्होंने बताया कि उनके नाम से कई विवादित पोस्ट किए जा रहे हैं. सोनू ने फैंस से ऐसे अकाउंट्स को REPORT और BLOCK करने की अपील की.
सोनू निगम ने अपने फर्जी अकाउंट के बारे में लोगों को आगाह किया.
हाइलाइट्स
सोनू निगम ने फैंस को फर्जी अकाउंट्स से आगाह किया.सोनू ने फैंस से फर्जी अकाउंट्स को REPORT और BLOCK करने की अपील की.सोनू निगम ने बताया कि वह पिछले आठ साल से प्लेटफॉर्म X पर सक्रिय नहीं हैं.
नई दिल्ली. सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने फर्जी अकाउंट के बारे में आगाह किया. उन्होंने बताया कि उनके नाम के सोशल मीडिया पर कई फेक अकाउंट हैं. हाल ही में सिंगर को इस बात के बारे में पता चला कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से फर्जी अकाउंट से कई विवादित कमेंट और पोस्ट किए जा रहे हैं. इसके साथ ही गलत जानकारी फैला कर लोगों को भ्रमित भी किया जा रहा है.
सोमवार देर रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सोनू निगम ने लिखा, ‘मुझे जानकारी मिली है कि कोई मेरी पहचान का ऑनलाइन दुरुपयोग कर रहा है. कृपया ध्यान दें कि मेरी टीम का कोई भी सदस्य मेरी ओर से किसी से संपर्क नहीं करता है. अगर कोई व्यक्ति मेरे मैनेजमेंट से होने का दावा करता है और अचानक आपसे संपर्क करता है, तो कृपया सावधानी बरतें’.