‘सीरियस सिंगर का खिताब दिया’, गाने ‘घर कब आओगे’ पर सोनू निगम का बेबाक बयान, सनी देओल दिखे इमोशनल

‘सीरियस सिंगर का खिताब दिया’, गाने ‘घर कब आओगे’ पर सोनू निगम का बेबाक बयान, सनी देओल दिखे इमोशनल
नई दिल्ली: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘घर कब आओगे’ ने सबको इमोशनल कर दिया है. लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. फैंस नॉस्टाल्जिक हो रहे हैं. इवेंट में सनी देओल भी भावुक नजर आए. मूल गाने के रीक्रिएटेड वर्जन को ‘बॉर्डर 2’ में इस्तेमाल किया गया है. लॉन्च के मौके पर लीड सिंगर सोनू निगम ने इमोशनल होते हुए कहा, ‘जिंदगी के कछ मोमेंट ऐसे होते हैं, जिसमें बहुत कुछ कहने का मन करता है, लेकिन कुछ नहीं कहा जाता. ये गाना, ये टीम मेरे लिए बहुत खास है. मैंने 30 साल पहले यह गाना गाया था. इस गाने ने मुझे सीरियस सिंगर का खिताब दिया. लोगों का मुझ पर विश्वास हुआ. अनु मलिक अपने स्टाइल में आग लगा रहे थे, आग. जावेद साहब बैठे हुए थे. उन लोगों ने मुझे प्रेरित किया.’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
‘सीरियस सिंगर का खिताब दिया’, गाने ‘घर कब आओगे’ पर सोनू निगम का बेबाक बयान, सनी देओल दिखे इमोशनल




