Participants Learn Different Script Styles, Pen Angles And Movements – प्रतिभागियों ने विभिन्न स्क्रिप्ट स्टाइल, पेन एंगल और मूवमेंट्स सीखे

‘क्रिएटिव कैलीग्राफी’ सेशन का समापन
. शकुंतला महावर का ‘मेकिंग ए मांडना पर ऑनलाइन सेशन कल

जयपुर, 30 जून
कैलीग्राफी कलाकार हरि शंकर बलोठिया के ‘क्रिएटिव कैलीग्राफी’ पर ऑनलाइल सेशन का समापन बुधवार को हुआ। जेकेके की ओर से आयोजित इस सेशन में प्रतिभागियों ने अक्षर और संख्याओं की विभिन्न स्क्रिप्ट स्टाइल, पेन एंगल और पेन मूवमेंट्स सीखे। सेशन में इसमें लगभग 50 लोगों ने हिस्सा लिया था।
सेशन की शुरुआत पिछले दिन के लेसन का संक्षिप्त में रिवीजन कराने के साथ हुई। इसमें कैलीग्राफी बेसलाइन, असेंडर और डिसेंडर रेखाएं, पेन की चौड़ाई, पेन के एंगल्स को मापना और एक कैरेक्टर लिखने के लिए एक स्पेस को चिह्नित करना शामिल था। उन्होंने कहा हर स्क्रिप्ट स्टाइल का अपना पेन एंगल होता है और लिखते समय पेन एंगल को एक समान रखते हुए लिखना चाहिए। उन्होंने यूनिसीअल कैलीग्राफी स्टाइल का प्रदर्शन किया। 2 जुलाई को दोपहर 3 बजे मांडना कलाकार डॉ. शकुंतला महावर ‘मेकिंग ए मांडना’ पर जूम के माध्यम से ऑनलाइन सेशन लेंगी जिसमें मांडना का इतिहास, कला के रूप और इसमें उपयोग की जाने वाली सामग्रियों के बारे में समझाया जाएगा।