Entertainment
सोनू सूद ने शेयर की अपनी शर्टलेस तस्वीर, मिरर के सामने फ्लॉन्ट किए 6 पैक ऐब्स, फैंस को दिया खास मैसेज
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दमदार एक्टर सोनू सूद अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. वह फिट रहने के लिए हर दिन घंटों जिम में पसीना बहाते हैं. अब सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट कर दी है, जिससे खलबली मच गई है. लोग कमेंट सेक्शन में उनकी दमदार बॉडी और फिटनेस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
सोनू सूद ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उन्होंने मिरर के सामने अपने 6 पैक ऐब्स को फ्लॉन्ट किया है. इस तस्वीर के साथ सोनू सूद ने फैंस के लिए खास मैसेज दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘आईना झूठ नहीं बोलता है’. सोनू सूद की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.