Tech

Sony PlayStation Holiday सेल कल से होगी शुरू, PS5 एक्सेसरीज़ और पॉपुलर गेम्स पर होगी हजारों की बचत

सोनी प्लेस्टेशन ने भारत में अपनी Holiday Sale का ऐलान कर दिया है. ये सेल 23 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 5 जनवरी 2026 तक चलेगी. इस दौरान PlayStation 5 की एसेसरीज़ और कई पॉपुलर PS5 और PS4 गेम्स पर शानदार छूट दी जा रही है. यह ऑफर अमेज़न, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल जैसे ऑथराइज़ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है.

PS5 एक्सेसरीज़ पर जबरदस्त ऑफर- इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण PS5 एक्सेसरीज़ पर मिलने वाली छूट है. DualSense वायरलेस कंट्रोलर पर सीधे ₹1,500 की छूट दी जा रही है. इसके बाद इसकी कीमत ₹4,490 से शुरू हो जाती है. खास कलर वाले कंट्रोलर ₹5,349 में मिल रहे हैं.

जो यूज़र्स प्रो लेवल कंट्रोलर चाहते हैं, उनके लिए DualSense Edge पर ₹3,000 की छूट दी गई है और अब यह ₹15,990 में उपलब्ध है. वहीं, PlayStation VR2 पर सबसे बड़ी छूट मिली है. इस पर पूरे ₹10,000 कम किए गए हैं और अब इसकी कीमत ₹34,999 हो गई है.

हेडफोन और दूसरे डिवाइस भी सस्तेऑडियो एक्सेसरीज़ भी इस सेल का हिस्सा हैं. Pulse Elite वायरलेस हेडसेट ₹10,990 में और Pulse Explore वायरलेस ईयरबड्स ₹9,990 में मिल रहे हैं. इसके अलावा PlayStation Portal Remote Player पर भी ₹2,000 की छूट है और यह ₹16,990 में उपलब्ध है.

पॉपुलर PS5 और PS4 गेम्स पर बड़ी कटौतीगेम्स की बात करें तो कई फेमस टाइटल्स सस्ते हुए हैं. God of War Ragnarok अब ₹2,099 में मिल रहा है, जो पहले ₹5,199 का था. Spider-Man 2, Gran Turismo 7, Ratchet & Clank: Rift Apart जैसे गेम्स ₹2,599 में खरीदे जा सकते हैं.

इसके अलावा The Last of Us Part 1 और Part 2 Remastered, Horizon Zero Dawn Remastered और Uncharted Collection जैसे गेम्स भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं. नए गेम्स जैसे Astro Bot और Death Stranding 2 भी इस सेल में शामिल हैं.

खरीदने से पहले ध्यान देंये सेल सीमित समय के लिए है और स्टॉक जल्दी खत्म हो सकता है. कुछ प्लेटफॉर्म्स पर बैंक ऑफर या कैशबैक भी मिल सकता है. अगर आप PS5 एक्सेसरी या नए गेम खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj