24 साल बड़े एक्टर के साथ दिए इंटीमेट सीन्स, और चमक गई किस्मत

मुंबई. एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी आज ओटीटी की दुनिया का एक बड़ा नाम बन गईं हैं. पश्चिम बंगाल से आने वाली ब्रेन विथ ब्यूटी एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने अपनी स्टार्डम के लिए खूब संघर्ष किया है. कई साल ऐड़ियां घिसने के बाद भी त्रिधा चौधरी को वो शोहरत नहीं मिल पाई, जो 1 सीरीज ने दिला दी. इस सीरीज में त्रिधा चौधरी ने अपनी उम्र से 24 साल बड़े एक्टर के साथ इंटीमेट सीन्स दिए थे. इन सीन्स के इतर भी उनकी एक्टिंग ने लोगों का खूब दिल जीता. साथ ही उनके किरदार ने इस कहानी में कमाल कर दिया. हम बात कर रहे हैं. बॉबी देओल स्टारर ओटीटी सीरीज आश्रम की. एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई सीरीज आश्रम में बॉबी देओल ने लीड किरदार निभाया था. इस किरदार और सीरीज को लोगों ने खूब प्यार दिया था. इस सीरीज में त्रिधा चौधरी ने एक अहम किरदार निभाया था. त्रिधा चौधरी को इस सीरीज के बाद रातों-रात शोहरत मिल गई थी. लेकिन त्रिधा इससे पहले कई साल से संघर्ष की दुनिया में ऐड़ियां घिस रहीं थीं.