RRB RPF SI एडमिट कार्ड rrbcdg.gov.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक
RRB RPF SI Admit Card 2024 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आज यानी 28 नवंबर 2024 को RPF SI (सब-इंस्पेक्टर) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइटों पर लिंक एक्टिव हो जाएगा.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.rrbcdg.gov.in/ के जरिए भी आरआरबी आरपीएफ एसआई 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी लिंक में बताए गए परीक्षा दिनांक से चार दिन पहले से एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा.
RPF SI की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. 2 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी होने की उम्मीद है.
RRB RPF SI Admit Card 2024 में मौजूद होंगे ये विवरणएडमिट कार्ड पर उम्मीदवार को निम्नलिखित जानकारी मिलेगी:परीक्षा केंद्र का पतारिपोर्टिंग समयआवश्यक डॉक्यूमेंट्स की लिस्टरोल नंबरपरीक्षा संबंधी निर्देशउम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्यRRB RPF SI 2024 परीक्षा में प्रवेश से पहले आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. तभी उन्हें एग्जाम हॉल में जाने दिया जाएगा.
RRB RPF SI Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोडRRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.होम पेज पर “RPF SI Admit Card 2024” लिंक पर क्लिक करें.नया पेज खुलने पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.सबमिट बटन पर क्लिक करें.एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
RRB RPF SI 2024 भर्ती अभियान की जानकारीरेलवे भर्ती बोर्ड इस साल रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में 452 सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) और 4,208 कांस्टेबल (कार्यकारी) पदों पर भर्ती कर रहा है. उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें…डोनाल्ड ट्रंप ने जिसे बनाया हेल्थ एजेंसी का मुखिया, वह यहां से की स्कूलिंग, फिर इस यूनिवर्सिटी से किया MD, PhDNTPC में नौकरी पाने का शानदार अवसर, ग्रेजुएट के लिए बढ़िया मौका, 120000 होगी सैलरी
Tags: Admit Card, Ministry of Railways, Railway, RRB jobs, RRB Recruitment
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 16:05 IST