अमिताभ बच्चन को कास्ट करने के लिए सूरज बड़जात्या ने ली एंक्साइटी की दवाई

Last Updated:March 22, 2025, 21:52 IST
Sooraj Barjatya On Amitabh Bachchan: सूरज बड़जात्या ने अब तक कई हिट और सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट की है. बतौर डायरेक्टर उनकी इडंस्ट्री में अलग धाक है. लेकिन एक फिल्म को बनाने के बारे में तो उन्होंने सोचा ही नहीं…और पढ़ें
अमिताभ ने एक्टिंग से जीता था फैंस का दिल
हाइलाइट्स
सूरज बड़जात्या ने ऊंचाई के लिए अमिताभ को कास्ट करने में घबराहट महसूस की.ऊंचाई फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी ने मुख्य भूमिका निभाई.ऊंचाई फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला.
नई दिल्ली. सूरज बड़जात्या ने अब तक कई हिट ही नहीं, ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर इंडस्ट्री में अहम योगदान दिया है. उनके साथ काम करने का हर स्टार का सपना होता है. लेकिन अपनी एक फिल्म में अमिताभ बच्चन को कास्ट करने में उनके पसीने छूट गए थे.
सूरज बड़जात्या का इंडस्ट्री में एक दौर में ऐसा रौब था कि उनकी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में हुजूम उमड़ा था. फिल्म के स्टारकास्ट, कहानी से लेकर फिल्म के गाने सभी लोगों को आज भी पसंद आते हैं. उनके साथ काम करने का हर स्टार का सपना हुआ करता था. कितने एक्टर तो ऐसे भी रहे हैं जिन्हें उन्होंने स्टार बना दिया है. लेकिन अपनी एक फिल्म में अमिताभ को कास्ट करने में उनके पसीने छोड़ दिए थे.
16 में दोगुने उम्र के मर्द से रचाया ब्याह, 17 में मां बनते ही करियर पर लगा ग्रहण, सनी देओल संग भी जुड़ा था नाम
अमिताभ को कास्ट करने से पहले घबराए हुए थे सूरजमिड-डे के साथ एक बातचीत में सूरज बड़जात्या ने बताया कि उन्होंने जब अपनी फिल्म ऊंचाई के लिए जब अमिताभ को कास्ट करने के बारे में सोचा था तो वह काफी डरे हुए थे. उन्होंने बताया कि अमिताभ को कास्ट करने से पहले उन्होंने 2 दवाई खाई थी. वह काफी डरे हुए थे. तब जाकर उन्होंने वीडियो कॉल पर बिग बी से बात की थी.
अमिताभ काफी डरावने हैं…अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने बताया कि साल 2016 में उनके पास ये फिल्म आ गई थी. लेकिन तब इसके डायरेक्शन के बारे में उन्होंने सोचा नहीं था. ‘जब ऊंचाई का सब्जेक्ट मेरे पास आया मुझे काफी अच्छा लगा. बाद में उन्होंने सोचा कि वह इस फिल्म को कुछ चैलेंजिंग बनाएंगे. इसके बाद 2-3 महीने में हमने लिखा. अब मेरा चैलेंज था अमिताभ बच्चन को इसमें लेकर आना. उन्होंने बताया, ‘अमिताभ अपनी आंखों से सुनते हैं. वह आंखें झपकते भी नहीं हैं और वह डरावने भी हैं. मैंने उन्हें स्टोरी भेजी और उन्होंने जूम कॉल के जरिए जवाब दिया. मुझे उस कॉल से पहले 2 एंक्साइटी दवाई लेनी पड़ी थी.’
बता दें कि बॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को कुछ समय पहले उनकी फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट डायरेक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. हाल ही में सूरज ने एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन के बारे में बताया कि वह बहुत डरावने हैं. राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म से सूरज बड़जात्या ने बतौर डायरेक्टर कमबैक किया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 22, 2025, 21:49 IST
homeentertainment
डायरेक्टर ने बेमन से बनाई फिल्म, अमिताभ को कास्ट करने में छूट गए थे पसीने