Entertainment
Sophia Leone Death: एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी का निधन, ऐसी हालत में मिली डेड बॉडी | sophia leone dead at 26 adult film star found unresponsive in room

बेहोश मिली थीं सोफिया
सोफिया लियोनी के पिता ने बताया कि 1 मार्च को सोफिया अपने अपार्टमेंट में बेहोश मिली थीं। उन्होंने कहा, “अपार्टमेंट में बेहोशी हालत में सोफिया मिली थीं। फिलहाल पुलिस सोफिया के निधन के मामले में जांच कर रही है।”
यह भी पढ़ें
भरे स्टेडियम में इंफ्लुएंसर गौरव तनेजा का हो गया ‘मोय-मोय’, सचिन तेंदुलकर भी नहीं रोक पाए हंसी
तीन महीनों में चौथी एडल्ट स्टार का हुआ निधन
पिछले तीन महीनों से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से यह चौथी निधन की खबर है। सोफिया से पहले थैना फील्ड्स, जेसी जेन और काग्नी लिन कार्टर की मृत्यु की खबरें सामने आई थी।
यह भी पढ़ें
Hollywood Latest News
अब सोफिया के निधन की खबर बहुत लोगों को हैरान कर रही है।