SOS 2 Controversy: विजय राज को रिप्लेस करने पर क्या बोले संजय मिश्रा? अजय देवगन को बताया पक्का दोस्त

मुंबई. ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग ब्रिटेन में शुरू हो चुकी है, लेकिन विवादों में घिरी हुई है. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने विजय राज पर फिल्म सेट पर अनुचिक व्यवहार और उनके स्पॉट बॉय पर होटल की एक महिला का यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर बाहर निकाल दिया. साथ ही यह भी कंफर्म किया कि विजय राज ‘सन ऑफ सरदार 2’ में जो किरदार निभा रहे थे, उसे अब संजय मिश्रा निभाएंगे. यानी विजय को रिप्लेस कर संजय मिश्रा की एंट्री हुई है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ कॉमेडी एक्शन फिल्म होगी. संजय मिश्रा अपनी अदाकारी के साथ-साथ बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं. तमाम विवादों के बीच संजय मिश्रा ने फिल्म में एंट्री मिलने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फिल्म में एंट्री देने के लिए अजय देवगन का भी आभार जताया है.
Son of Sardar 2 से विजय राज बाहर, स्पॉट बॉय पर लगे यौन शोषण के आरोप, एक्टर बोले- ‘अजय देवगन की वजह से निकाला’
अजय देवगन ने हमेशा की संजय मिश्रा की मदद
संजय मिश्रा ने विजय राज की जगह लेने पर चुप्पी तोड़ी है और कहा, “मैं अजय सर के साथ एक गहरा इमोशनल बॉन्ड शेयर करता हूं. जब मेरे भाई का निधन हुआ, तो वो मेरा साथ देने के लिए वहां मौजूद थे. हम हमेशा एक-दूसरे के लिए हर मुश्किल समय में मौजूद रहे हैं. जब भी वे मुझे किसी फिल्म प्रोजेक्ट के लिए बुलाते हैं, तो यह सिर्फ कोई प्रोजेक्ट नहीं होता, बल्कि उससे कहीं बढ़कर होता है. यह हमारी दोस्ती का प्रमाण है.”
अजय देवनग के लिए एक कॉल पर मौजूद रहते हैं संजय मिश्रा
संजय मिश्रा ने कहा, “अजय देवगन के एक कॉल से ही मैं वहां मौजूद हो जाता हूं और वे हमेशा मेरे लिए उसी तरह मौजूद रहते हैं. फिलहाल मैं इतना ही कह सकता हूं.” वहीं, विजय राज ने भी फिल्म से बाहर निकाले जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म से सिर्फ इसलिए निकाला गया कि क्योंकि उन्होंने अजय देवगन को इग्नोर किया. उन्होंने कुमार मंगत पर गलत बयानी का आरोप लगाया.
Tags: Ajay Devgn, Sanjay Mishra
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 12:24 IST