Religion
Sound of 1111 conch shells simultaneously, 2500 women will perform Tal | एक साथ 1111 शंखों का नाद, 2500 महिलाएं करेंगी तलवार रास

नई दिल्लीPublished: Dec 11, 2023 01:11:55 am
अयोध्या में नित नव मंगल : श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह में बनेंगे विश्व रेकॉर्ड, 7.50 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा दीपक
एक साथ 1111 शंखों का नाद, 2500 महिलाएं करेंगी तलवार रास
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह में कई विश्व रेकॉर्ड बनाने की तैयारी है। इनमें सामूहिक शंख वादन और महिलाओं का तलवार रास कार्यक्रम शामिल है। समारोह से पहले एक साथ 1,111 शंखों के नाद से विश्व रेकॉर्ड बनेगा तो तलवार रास के शौर्यगाथा कार्यक्रम में 2,500 महिलाएं शामिल होकर विश्व रेकॉर्ड बनाएंगी। यह कार्यक्रम अयोध्या पार्क में होगा। उद्घाटन समारोह पर उत्तर प्रदेश सरकार 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी।