Rajasthan
Sound of melting glaciers could help to better predict sea-level rise | Research मिशन… Glaciers पिघलने की आवाज सुन रहे Scientist
जयपुरPublished: Jan 16, 2023 11:41:55 pm
‘सतह’ के नीचे : समुद्र के स्तर में वृद्धि का बेहतर अनुमान लगाने में मिल सकती है मदद। ऐसे शहर जो तटीय इलाकों में स्थित हैं, उनके लिए प्रभावी योजनाएं बनाने में मिलेगी सहायता।

Research मिशन… Glaciers पिघलने की आवाज सुन रहे Scientist
सिंगापुर. वैज्ञानिक परंपरागत रूप से सैटेलाइट फोटोग्राफी या उपग्रह इमेज से पता लगाते हैं कि किस दर से ग्लेशियर गायब (पिघल) हो रहे हैं। लेकिन, ये तरीके हमें यह नहीं बताते कि आखिर सतह के नीचे क्या चल रहा है।
इसी के लिए वैज्ञानिक अब ग्लेशियरों के पिघलने की ध्वनियों को सुन रहे हैं ताकि समुद्र के जल स्तर में वृद्धि का बेहतर अनुमान लगाया जा सके। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के साथ अन्य संस्थान पिछले पांच साल से इस मिशन पर काम कर रहे हैं।