National

मैं तो आज तक सर्जिकल स्‍ट्राइक के सबूत मांग रहा हूं… कांग्रेस के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्‍नी का विवादित बयान – charanjit singh channi says i still asking prove of surgical strike amid india pakistan tension over pahalgam attack

Last Updated:May 02, 2025, 23:05 IST

Charanjit Singh Channi Controversial Statement: पंजाब के सीएम रह चुके चरणजीत सिंह चन्‍नी ने पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक पर सवाल उठाए. उनका कहना है कि ऐसी कोई स्‍ट्राइक कभी हुई…और पढ़ेंपुलवामा के बाद कहां हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक... पूर्व CM चन्‍नी का विवादित बयान

चन्‍नी के बयान के बाद विवाद पैदा हो गया. (File Photo)

हाइलाइट्स

चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए.बीजेपी ने चन्नी के बयान पर पलटवार किया.चन्नी का बयान कांग्रेस की पार्टी लाइन से अलग.

Charanjit Singh Channi Controversial Statement: भारत पहलगाम हमले के बाद पाकिस्‍तान से बदला लेने के लिए योजना बना रहा है. इसी बीच पंजाब के पूर्व सीएम और मौजूदा वक्‍त में कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा कर नए विवाद को जन्‍म दे दिया है. चन्‍नी ने कहा कि हमारे देश में कोई बम गिरेगा तो पता नहीं चलेगा. कोई सर्जिकल स्‍ट्राइक नहीं हुई. मैं सर्जिकल स्‍ट्राइक के आज तक सबूत मांग रहा हूं. पुलवामा हमले के बाद कहां हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक? इसपर बीजेपी की तरफ से पलटवार करते हुए कहा गया कि कांग्रेसी की आदत है कि वो बार-बार सेना का अपमान करती है.

साल 2016 की पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के बाद आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत कहां है? कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई, कोई बम नहीं गिरा. अगर यहाँ बम गिरेगा तो हमें पता नहीं चलेगा.” चन्नी का यह बयान पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आया, जिसमें आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस हमले के बाद कांग्रेस ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर विवाद खड़ा कर दिया.

Delhi: Congress MP Charanjit Singh Channi says, “Hamare desh mein aakar koi bomb gire pata nahi chalega. Kehte hain ji Pakistan mein humne surgical strike kiye the. Kuch nahi hua, kahin nahi dikhe surgical strike, kisi ko nahi pata chala…” pic.twitter.com/RS8K2QO6hf

— IANS (@ians_india) May 2, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj