Sourav Ganguly good news for Mohmanned shami: रणजी ट्रॉफी में कोलकताा के ईडन गार्डन्स में ग्रीन टॉप पिच मोहम्मद शमी को पहुंचाएगी फायदा

Last Updated:October 14, 2025, 06:56 IST
ईडन गार्डन्स में बंगाल के रणजी मैचों के लिए ग्रीन टॉप पिच तैयार होगी, मोहम्मद शमी के लिए टीम इंडिया में वापसी के लिए खुद को साबित करने का ये अच्छा मौका होगा. सौरव गांगुली ने पिच का निरीक्षण किया है.भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
कोलकाता. ईडन गार्डन्स में बंगाल की पहले दो रणजी ट्रॉफी घरेलू मैचों के लिए ‘घास वाली पिच ((तेज गेंदबाजों की मददगार)’ तैयार की जाएगी. यह ऐतिहासिक मैदान नवंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टेस्ट मैच की मेजबानी भी करेगा. इस सीरीज के लिए टीम में वापसी के लिए मोहम्मद शमी को यहां विकेट लेकर चयनकर्ताओं को लुभाने का मौका मिलेगा. पिचों का निरीक्षण करने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (सीएब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘ मैं पिच देखने आया था, यह अच्छा है और हमेशा की तरह यह एक ‘ग्रीन टॉप’ होगा.’’
बंगाल अपनी रणजी ट्रॉफी सत्र की शुरुआत दो घरेलू मुकाबलों से करेगा. पहला मैच उत्तराखंड के खिलाफ बुधवार से और दूसरा गुजरात के खिलाफ 25 अक्टूबर से होगा. ये दोनों मैच ईडन गार्डन्स में खेले जायेंगे. इसके बाद 14 नवंबर से शुरू होने वाले हाई-प्रोफाइल टेस्ट मैच से करीब छह साल बाद इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी. हल्की आंकी जा रही टीम के खिलाफ शमी बंगाल की तरफ से खेलते हुए गेंदबाजी में ग्रीन टॉप पिच पर कमाल दिखा सकते हैं.
पारंपरिक रूप से ईडन गार्डन्स की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद देती रही है. दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी को ध्यान में रखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट मैच के लिए पिच पर घास को बरकरार रखा जाता है या फिर स्पिनरों की मददगार पिच तैयार की जाती है. बंगाल टीम का अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी से हौसला मिलेगा. वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत की टीम से बाहर हैं. शमी इस बार बंगाल की गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे, उनके साथ टीम में भारत के एक और तेज गेंदबाज आकाश दीप भी शामिल हैं.
शमी ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में पूर्वी क्षेत्र के लिए खेलते हुए 34 ओवर में केवल 1 विकेट लिया था. भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा, ‘‘ शमी का आना अच्छा है, उसे खेलने दो. अगर मुकेश (कुमार) होता तो और बेहतर होता. लेकिन यह बेहतर गेंदबाजी आक्रमण है.’’
मुकेश कुमार और हरफनमौला शाहबाज अहमद चोटिल है। ये दोनों शुरुआती तीन मैचों से बाहर है. गांगुली ने कहा, ‘‘हमारी टीम संतुलित है. मैं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और मुझे भरोसा है वे अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.’’
बंगाल ग्रुप सी में है. इस ग्रुप में गुजरात, हरियाणा, सेना, रेलवे, त्रिपुरा, उत्तराखंड और असम की टीमें है.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 14, 2025, 06:56 IST
homecricket
मोहम्मद शमी के लिए गांगुली का मास्टर प्लान, हरी घास तय करेगी भविष्य !