Rajasthan

Bhupendra Yadav got place in Modi cabinet from Rajasthan quota, took oath as cabinet minister– News18 Hindi

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान (Rajasthan) कोटे से जगह बनाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) मूल रूप से अजमेर से हैं. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. भाजपा थिंक टैंक (BJP Think Tank) के रूप में यादव की पहचान है. कई पार्लियामेंट्री कमेटियों के चेयरमैन और सदस्य रहे यादव चुनाव के समय में वॉर रूम की जिम्मेदारी भी कुशलता से संभाल चुके हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता की पहचान भाजपा थिंक टैंक के रूप में रही है. वे अलग-अलग राज्यों के चुनावों में वॉर रूम संभालने की जिम्मेदारी निभाते आए हैं. उन्होंने 2013 में राजस्थान, 2014 में झारखंड, 2017 के गुजरात और उत्तर प्रदेश में वॉर रूम की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक संभाली थी.

बता दें कि भूपेंद्र यादव राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं. साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं. यादव मूल रूप से राजस्थान के अजमेर ज़िले से आते हैं और अजमेर के ही जीसीए से की पढ़ाई की है.  भूपेंद्र यादव ने साल 2013 के चुनाव में राजस्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस चुनाव में बीजेपी ने 164 सीट जीती थी. इसमें यादव ने सह प्रभारी के रूप में काम किया था. इस नाते राजस्थान की राजनीति और मुद्दों पर भी मजबूत पकड़ है.

बिहार चुनाव के दौरान प्रभारी रहे

इसके बाद यादव बिहार चुनाव में भी प्रभारी की भूमिका में रहे. वह कानूनी मामलों के जानकार होने के नाते मुद्दों की अच्छी समझ रखते हैं. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ सुप्रीम कोर्ट में कई वर्षों तक काम किया है.

गृहमंत्री अमित शाह के विश्वस्त हैं भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव लम्बे समय से राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हैं. राजस्थान में 2013 के चुनाव के बाद दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन में जगह मिली. यादव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विश्वस्त हैं. अमित के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के दौरान ही राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी. अमित शाह ने यादव को पिछले गुजरात चुनाव में प्रभारी की ज़िम्मेदारी दी. वह गुजरात में लगातार सरकार रिपीट कराने में अहम रणनीतिकार रहे हैं.

अजमेर के भूपेंद्र यादव का जन्म 30 जून 1969 को हुआ. उन्होंने पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री है. वे वर्ष 2000 से 2009 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव रहे. साल 2010 के भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बने. वर्ष 2012 में और 2018 में राज्यसभा सदस्य बने.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj