Bhupendra Yadav got place in Modi cabinet from Rajasthan quota, took oath as cabinet minister– News18 Hindi

बता दें कि भूपेंद्र यादव राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं. साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं. यादव मूल रूप से राजस्थान के अजमेर ज़िले से आते हैं और अजमेर के ही जीसीए से की पढ़ाई की है. भूपेंद्र यादव ने साल 2013 के चुनाव में राजस्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस चुनाव में बीजेपी ने 164 सीट जीती थी. इसमें यादव ने सह प्रभारी के रूप में काम किया था. इस नाते राजस्थान की राजनीति और मुद्दों पर भी मजबूत पकड़ है.
बिहार चुनाव के दौरान प्रभारी रहे
इसके बाद यादव बिहार चुनाव में भी प्रभारी की भूमिका में रहे. वह कानूनी मामलों के जानकार होने के नाते मुद्दों की अच्छी समझ रखते हैं. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ सुप्रीम कोर्ट में कई वर्षों तक काम किया है.
गृहमंत्री अमित शाह के विश्वस्त हैं भूपेंद्र यादव
भूपेंद्र यादव लम्बे समय से राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हैं. राजस्थान में 2013 के चुनाव के बाद दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन में जगह मिली. यादव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विश्वस्त हैं. अमित के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के दौरान ही राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी. अमित शाह ने यादव को पिछले गुजरात चुनाव में प्रभारी की ज़िम्मेदारी दी. वह गुजरात में लगातार सरकार रिपीट कराने में अहम रणनीतिकार रहे हैं.
अजमेर के भूपेंद्र यादव का जन्म 30 जून 1969 को हुआ. उन्होंने पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री है. वे वर्ष 2000 से 2009 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव रहे. साल 2010 के भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बने. वर्ष 2012 में और 2018 में राज्यसभा सदस्य बने.