Sourav Ganguly on India Pakistan tension : भारत-पाकिस्तान तनाव: सौरव गांगुली बोले IPL 2025 जल्दी शुरू होगा, पाकिस्तान घुटने टेक देगा

Last Updated:May 10, 2025, 08:01 IST
Sourav Ganguly on India Pakistan tension भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को स्थगित किया. सौरव गांगुली ने इसे सही फैसला बताया और कहा कि बीसीसीआई टूर्नामेंट को पूरा करेगी. भारत के सामने पाकिस…और पढ़ें
सौरव गांगुली ने कहा भारत के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सकता पाकिस्तान
हाइलाइट्स
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को स्थगित किया.सौरव गांगुली ने कहा जल्दी शुरू होगा आईपीएलभारत से आगे ज्यादा देर नहीं टिक सकता पाकिस्तान
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है. पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मामले में साफ कहा है कि भारत के सामने पाकिस्तान को घुटने टेकने होंगे. जहां तक आईपीएल का सवाल है तो यह फैसला बिल्कुल सही है लेकिन हम जल्दी ही इसे दोबारा से होता देखेंगे.
पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के निलंबन पर प्रतिक्रिया दी है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया गया है. गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच सुरक्षा कारणों से बीच में रोक दिया गया. अगले दिन इस आयोजन को सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया. गांगुली ने बीसीसीआई पर विश्वास जताया और कहा कि बोर्ड टूर्नामेंट को पूरा करेगा.
गांगुली ने ANI से कहा, “अभी युद्ध जैसा हालात हैं तो इस स्थिति में यही करना सही था. इस टूर्नामेंट में कितने सारे खिलाड़ी खेलते हैं, इतने सारे विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं तो बीसीसीआई को यही फैसला लेना था. हम आशा करेंगे कि आईपीएल फइर शुरू हो जाए. बीसीसीआई आईपीएल को जरूर पूरा करेगी.”
#WATCH | Kolkata | On the suspension of IPL 2025, Former Indian cricket team captain Sourav Ganguly says, “There is a war-like situation, so this decision had to be taken… I hope the IPL will start again… BCCI will complete the IPL and this kind of situation will not last… pic.twitter.com/cy8T2w9UPn
— ANI (@ANI) May 9, 2025