सौरव गांगुली ने कोलकाता में आईपीएल मैच शिफ्ट की अटकलें खारिज की.

Last Updated:March 23, 2025, 10:11 IST
IPL 2025: सौरव गांगुली ने केकेआर और एलएसजी के बीच मैच को कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट करने की अटकलों को खारिज किया है. यह मैच रामनवमी के दिन खेला जाना है.
सौरव गांगुली ने केकेआर-एलएसजी मैच शिफ्ट होने की खबरों को खारिज किया.
कोलकाता. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि राम नवमी के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच होने वाला मैच गुवाहाटी शिफ्ट किया जा सकता है. राम नवमी 6 अप्रैल को है. इस दिन केकेआर और एलएसजी का मैच कोलकाता के ईडन गार्डंंस में शेड्यूल है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी मैच शिफ्ट होने के बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन बोर्ड के सूत्राें के हवाले से ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं. सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष कह चुके हैं कि पुलिस इस मैच में सुरक्षा देने में असमर्थता जता रही है. स्नेहाशीष गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं.
RCB vs KKR IPL 2025: क्या कोहली ने फिर जमा लिया ऑरेंज कैप पर कब्जा, कैसी है पर्पल रेस की रेस, कौन रहा प्लेयर ऑफ द मैच
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा, ‘बस इंतजार करें और देखें कि आगे क्या होता है. क्या आपने कल कोलकाता पुलिस की पोस्ट देखी है? मुझे नहीं लगता कि मैच शिफ्ट किया जाएगा और हां, आईपीएल में मैं दिल्ली कैपिटल्स का समर्थन कर रहा हूं.’
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शनिवार को ही कहा कि मैच में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस के साथ चर्चा चल रही है. कोलकाता पुलिस हमारा पूरा सहयोग कर रही है. हम जल्दी ही इसका हल निकाल लेंगे. अभी शेड्यूल बदलने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.’
कोलकाता के ईडन गार्डंस में शनिवार को आईपीएल का पहला मैच खेला गया. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स को आसानी से हरा दिया. विराट कोहली ने मैच में सबसे अधिक 59 रन बनाए. क्रुणाल पंड्या ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 23, 2025, 10:11 IST
homecricket
रामनवमी पर मैच! गांगुली को भाई पर नहीं यकीन, क्या आपने पुलिस की पोस्ट देखी है