Sourav Ganguly: सौरव गांगुली बने टाइगर्स ऑफ कोलकाता के सह मालिक और मेंटॉर

Last Updated:December 19, 2025, 00:31 IST
सौरव गांगुली इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र में टाइगर्स ऑफ कोलकाता के सह मालिक और मेंटर बने, लीग 9 जनवरी से सूरत में होगी.
ख़बरें फटाफट
सौरव गांगुली
कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के तीसरे सत्र से पूर्व सह मालिक और मेंटर के रूप में टाइगर्स ऑफ कोलकाता के साथ जुड़ गए. लीग का अगला सत्र सूरत में नौ जनवरी से छह फरवरी तक खेला जाएगा.
आईएसपीएल का टी-10 टेनिस गेंद प्रारूप गली क्रिकेट से जुड़ा है. इसका लक्ष्य गली स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों की काबिलियत को एक टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाले क्रिकेटिंग सफर में बदलना है. गांगुली ने कहा:
मैं इस नई यात्रा को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं. टेनिस गेंद क्रिकेट हमेशा से खेल की जड़ों के करीब रहा है. यह बुनियाद पूरे कोलकाता और विशेष रूप से पूर्व में बहुत मजबूत है. मेरा ध्यान इन खिलाड़ियों की स्वाभाविक क्षमता को मैच जीतने वाली आदतों में बदलने में मदद करना होगा साथ ही प्रगति के लिए एक साफ रास्ता बनाना होगा. विकास के लिए स्पष्टता, भरोसे और धैर्य की जरूरत होती है और मुझे खुशी है कि मैं ऐसे ढांचे का हिस्सा हूं जो इन तीनों को अहमियत देता है.
About the AuthorAnshul Talmale
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 19, 2025, 00:31 IST
homecricket
सौरव गांगुली की ISPL में एंट्री, टाइगर्स ऑफ कोलकाता के सह मालिक और मेंटर बने


