Sourav Ganguly’s advice: Indian team is afraid of taking risks, that’s why it is getting defeated in big matches | गांगुली की नसीहत : भारतीय टीम रिस्क लेने से डर रही, इसलिए उसे बड़े मैचों में हार मिल रही
नई दिल्लीPublished: Jun 13, 2023 06:00:16 pm
गांगुली ने कहा, भारतीय टीम बेखौफ होकर नहीं खेल रही। हार और जीत चलती रहती है लेकिन एक चीज होती है कि चाहे हो भी हो, बिंदास खेलते हैं, बिना किसी डर के, वो कमी इस टेस्ट मैच में भी दिखाई दी, एशिया कप में भी और पिछले टी-20 विश्व कप में भी। भारतीय टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन टीम को अपनी डिफेंसिव सोच बदलनी पड़ेगी।
पूर्व कप्तान और बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की हार से काफी निराश हैं। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस टेस्ट मैच में गांगुली ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई थी। हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम रिस्क नहीं ले रही और बेखौफ होकर नहीं खेल रही है, यही कारण है कि उसे बड़े मैचों में हार का सामना करना पड़ा रहा है।