South Africa Mass Shooting: 10 Killed 10 Injured Near Johannesburg in Bekkersdal- दक्षिण अफ्रीका में एक मास शूटिंग में 10 लोगों की मौत हो गई है

Last Updated:December 21, 2025, 11:17 IST
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पास बेकर्सडाल टाउनशिप में अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में 10 लोगों की मौत और 10 घायल हो गए. यह इस महीने की दूसरी सामूहिक फायरिंग है. पुलिस के मुताबिक, हमला अवैध शराब ठिकाने के पास हुआ. हमलावरों की पहचान और मकसद अभी साफ नहीं है.
ख़बरें फटाफट
दक्षिण अफ्रीका में गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई. (फाइल)
दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर अंधाधुंध हिंसा से दहल उठा है. जोहान्सबर्ग के पास स्थित बेकर्सडाल टाउनशिप में रविवार को हुई भीषण गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब इसी महीने देश में एक और सामूहिक फायरिंग में 12 लोगों की जान जा चुकी है. लगातार हो रही इन घटनाओं ने दक्षिण अफ्रीका की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस के मुताबिक, यह गोलीबारी जोहान्सबर्ग से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित बेकर्सडाल इलाके में हुई.
हमला एक टैवर्न या अवैध बार के पास हुआ, जो बिना लाइसेंस के चल रहा था. पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने सड़कों पर मौजूद लोगों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. कुछ पीड़ितों को बिना किसी वजह के निशाना बनाया गया. गौतेंग प्रांत की पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर ब्रेंडा मुरिडिली ने कहा कि मृतकों की पहचान का काम जारी है. उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वाले लोग कौन थे और वे किस बैकग्राउंड से जुड़े थे. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.
क्या गोल्ड को लेकर बहा खून?
पुलिस ने कहा है कि फिलहाल इस हमले के पीछे की मंशा साफ नहीं है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. घटनास्थल कई बड़े सोने की खदानों के पास स्थित है, लेकिन जांच एजेंसियां अभी यह नहीं कह रही हैं कि हमले का कोई सीधा संबंध खनन गतिविधियों या आपराधिक गिरोहों से है. यह घटना दक्षिण अफ्रीका में इस महीने की दूसरी बड़ी सामूहिक गोलीबारी है.
पहले भी गोलीबारी में 12 लोग मारे गए
इससे पहले 7 दिसंबर को राजधानी प्रिटोरिया के पास सॉल्सविल टाउनशिप में स्थित एक हॉस्टल में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी. उस हमले में 11 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल था. उस घटना में 14 लोग घायल हुए थे. पुलिस ने तब बताया था कि तीन अज्ञात हमलावरों ने तड़के शराब पी रहे लोगों पर गोलियां बरसा दी थीं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों घटनाओं में एक समानता यह है कि गोलीबारी अवैध और बिना लाइसेंस वाले शराब ठिकानों के आसपास हुई. दक्षिण अफ्रीका में ऐसे स्थानों को लेकर लंबे समय से चिंता जताई जाती रही है.
हर रोज 63 लोगों की हत्या?
पुलिस के अनुसार, अप्रैल से सितंबर के बीच 12 हजार से ज्यादा अवैध शराब ठिकानों को बंद किया गया और 18 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका दुनिया के सबसे हिंसक देशों में शामिल है. साल 2023-24 में यहां हत्या की दर 1 लाख लोगों पर 45 रही. पुलिस आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से सितंबर के बीच हर दिन औसतन 63 लोगों की हत्या हुई.
About the AuthorYogendra Mishra
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
First Published :
December 21, 2025, 10:48 IST
homeworld
दक्षिण अफ्रीका में अंधाधुंध फायरिंग, सड़कों पर बिछ गई लाशें, 10 लोगों की मौत



