T20 World Cup: सुपर-8 का रोमांच आज से, दक्षिण अफ्रीका करेगा ‘चोक’ या अमेरिका… भारत के सामने ‘छुपा रुस्तम’
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का असली रोमांच चंद घंटे बाद तब देखने को मिलेगा जब सुपर-8 के मैच शुरू होंगे. टूर्नामेंट में उतरी 20 में से 8 टीमों ने इस सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है. सुपर-8 का पहला मैच बुधवार रात 8 बजे से दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के बीच होने जा रहा है. कागज में कमजोर मानी जाने वाली अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान और कनाडा को हराकर सुपर-8 में जगह बनाई है.
अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को हराने के बाद भारत को भी नाकों चने चबवाए थे. यही कारण है कि कागज में भले ही दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका का मुकाबला बराबर का ना लग रहा हो, लेकिन इसके प्रति क्रिकेटप्रेमियों में पूरी दिलचस्पी है. और हो भी क्यों ना. अगर अमेरिका उलटफेर कर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में आया है तो दक्षिण अफ्रीका का इतिहास भी तो ‘चोक’ करने का रहा है. इसी वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड के खिलाफ हारते-हारते बची थी. वह नौसिखिए नीदरलैंड से महज एक रन से जीत पाई थी.
केन विलियम्सन भी चले बोल्ट की राह, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया, कप्तानी छोड़ी, अब क्या करेगा न्यूजीलैंड?
बता दें कि सुपर-8 में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप वन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं. ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के अलावा मेजबान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड हैं. सुपर-8 की 8 टीमों में से 4 सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.
भारत का सुपर-8 में पहला मैच अफगानिस्तान से होगा. भारत-अफगानिस्तान मैच 20 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. ब्रिजटाउन की पिच अमेरिकी पिचों से अलग और बेहतर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इसी टूर्नामेंट में ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ 201 रन बना चुकी है. ऐसे में भारत और अफगानिस्तान के मैच में 150 से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है.
भारत के सुपर-8 में सभी मैच रात 8 बजे (भारतीय समय) से खेले जाएंगे. अफगानिस्तान के बाद भारत का मैच 22 जून को बांग्लादेश से होगा. इसके बाद भारतीय टीम 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल 27 जून और फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.
Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 13:44 IST